कश्मीर में झुंझुनू के दो जवान शहीद (VIDEO : ETV BHARAT) जयपुर.आतंकियों से लोहा लेते कश्मीर के डोडा में शहीद प्रदेश के दो जवानों की पार्थिव देह बुधवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट लाई गई. सेना के विशेष विमान में लाई गई पार्थिव देह को जयपुर एयरपोर्ट पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि के बाद सेना के वाहन में पार्थिव देह को झुंझुनूं के लिए रवाना किया गया.
गौरतलब है कि सोमवार देर रात जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के डेसा जंगल में हुई मुठभेड़ में सेना के जवान अजय और बिजेंद्र शहीद हुए थे. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज बुधवार को झुंझुनू जाएंगे. कैबिनेट मंत्री जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में शहीद हुए राजस्थान के वीर सपूतों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें :कश्मीर में शहीद झुंझुनू के अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह की पार्थिव देह पहुंची जयपुर, खींवसर, गहलोत, जूली और डोटासरा ने दी श्रद्धांजलि - Tribute paid to martyrs
राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि : डोडा मुठभेड़ में शामिल चार शहीदों में से दो शहीद झुंझुनू के हैं. सिपाही बिजेंद्र डुमोनी कलां गांव के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. बिजेंद्र का 5 दिन पहले घर आना था, लेकिन छुट्टी रद्द हो गई थी. शहीद बिजेंद्र सिंह का डूमोली कला गांव में सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके पहले सिंघाना थाने से गांव तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे. इसी तरह सिपाही अजय नरूका मैसावता के रहने वाले थे. अजय के पिता और चाचा सेना में रहे थे. अजय की 3 साल पहले शादी हुई थी. वो 18 जुलाई को घर आ रहे थे.