रांची: झारखंड में आदिवासियों का प्रमुख पर्व सरहुल की तैयारी इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. राजधानी रांची की बात करें तो सरहुल को लेकर आदिवासी संगठनों की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. रांची में केंद्रीय सरना समिति ने इस बार सरहुल जुलूस में बेहतर झांकी निकालने वाले खोड़ा दल को एक लाख का नगद इनाम देने की घोषणा की है.
उत्कृष्ट झांकी निकालने वाले खोड़ा दल को मिलेगा एक लाख का नगद इनाम
इस संबंध में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सरहुल का पर्व आदिवासी समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह पर्व आदिवासियों के लिए नया साल लेकर आता है और इस पर्व में लोग अपने पर्यावरण और वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रण लेते हैं. इसलिए इस बार सरहुल पर्व पर लोगों के उत्साह को बढ़ाने के लिए केंद्रीय सरना समिति के तरफ से इनाम की घोषणा की गई है. जिसमें फर्स्ट प्राइज एक लाख के रूप में दिया जाएगा, सेकेंड प्राइज 50 हजार रुपए और तीसरे नंबर पर रहने वाले खोड़ा दल को 25 हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा.
रांची के विभिन्न स्थानों से निकाली जाएगी झांकी
मालूम हो कि राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों से निकलने वाली झांकी सिरम टोली के सरना स्थल पहुंचती है और वहां पर आदिवासी समाज के पाहन (मुख्य पुजारी) पारंपरिक तरीके से पूजा-पाठ कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण करते हैं.
इस वर्ष एक से बढ़कर एक झांकी निकाली जाएगी