सरगुजा :देश और प्रदेश में चल रही नेशनल रूरल लाईवलीहुड मिशन की योजना धीरे-धीरे कमाल कर रही है. इस योजना से ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल रही है. वनांचल में रहने वाली ग्रामीण आदिवासी महिला अब मेट्रो सिटी के जैसी वर्किंग वूमेन बन रही है. भले ही ये महिलाएं कम पढ़ी लिखी है. लेकिन इन्होंने स्वरोजगार से पैसे कमाएं और पैसों से ना सिर्फ अपने जीवन को बेहतर बनाया बल्कि आगे की पढ़ाई भी पूरी की. अब ऐसी कई कहानियां सरगुजा जैसे वनांचल से सामने आती है.ऐसी ही एक कहानी है सुषमा सिंह की.
छोटे से गांव की लखपति महिला : सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड का गांव अमगसी है. इस गांव में रहने वाली एक आदिवासी महिला सुषमा आत्मनिर्भर और लखपति बन चुकी है. बिहान योजना के तहत सुषमा महिला समूह से जुड़ी और कई तरह की एक्टिविटी शुरु की. सुषमा और उसके पति दोनों ही इस योजना में काम भी करते हैं. जिसके लिए उन्हें 5-5 हजार प्रति माह मानदेय भी मिलता है. सुषमा बकरी पालन, मुर्गी पलान, मछली पालन करती है. खेती का ये तरीका इतना उन्नत है इससे सिर्फ फायदा होता है नुकसान नहीं.
क्यों हुआ सुषमा को फायदा :इस अनोखी खेती में फायदा अधिक इसलिए होता है क्योंकि प्रशासन के नवाचार का सही उपयोग सुषमा जैसे कृषक कर रहे हैं. बकरी पालन में उसने सिरोही नस्ल का पालन किया है जिसका वजन करीब 50 से 60 किलो तक होता है. वहीं मुर्गी पालन में भी सुषमा ने विशेष नस्ल की मुर्गियां पाली हैं. एक एक मुर्गी का वजन 20 से 21 किलो तक होता है. वहीं बायलर मुर्गा और मछली पालन से भी सुषमा को मुनाफा होता है.सुषमा के मुताबिक उसे साल में तीन लाख तक का मुनाफा होता है.
बकरी से एक साल में करीब 60 हजार का मुनाफा होता है, पिछले साल 70 हजार की मछली बेचे थे. वहीं मुर्गी पालन में एक सीजन में करीब डेढ़ लाख का मुनाफा होता है. करीब तीन लाख की कमाई हर साल घर की बाड़ी से होती है.बिहान से मिलने वाला मानदेय अलग है. खुद के लिए घर बनवाया है.साथ ही पति के लिए बाइक और खुद के लिए स्कूटी खरीदी है. बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं - सुषमा,महिला किसान
महिला कृषक सुषमा के जीवन से अब आर्थिक मजबूरियां दूर हो चुकी है. दसवीं फेल होने के बाद सुषमा ने पढ़ाई छोड़ दी थी. शादी के बाद घर वालों ने भी साथ नहीं दिया. पति के साथ अकेले संघर्ष कर रही थी. लेकिन बिहान से जुड़ने के बाद सुषमा ने ना सिर्फ बारहवीं तक पढ़ाई पूरी की,बल्कि अब सीएलएफ में लेखापाल की जिम्मेदारी उठा रही हैं.
क्या है राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) और DAY राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन - ये दोनों मिशन गरीबों के लिए आजीविका के अवसर पैदा करने के लिए बनाए गए हैं. यह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गरीबी को कम करने और स्थायी आजीविका के अवसर पैदा करने के लिए है. यह मिशन ग्रामीण गरीबों को वित्तीय सेवाओं, आर्थिक सेवाओं और अन्य अधिकारों का लाभ दिलाता है. यह मिशन स्वरोजगार को बढ़ावा देता है और ग्रामीण गरीबों के संगठन पर केंद्रित है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गरीबों को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में संगठित करता है. यह मिशन समाज के वंचित वर्गों को समावेशित करता है.