जीरो एकाउंट बैलेंस वाली आदिवासी महिला का मुकाबला करोड़पति प्रत्याशियों से, सिर्फ इतने रुपयों के साथ कोरबा लोकसभा चुनाव लड़ रहीं शांति - korba lok sabha election 2024 - KORBA LOK SABHA ELECTION 2024
Korba Lok Sabha Election छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट का रण काफी दिलचस्प होता जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने दिग्गज महिला प्रत्याशियों को उतारा है. अब कोरबा चुनाव में एक आदिवासी महिला भी सांसद बनने की लड़ाई लड़ रही हैं. इस आदिवासी महिला के पास एकाउंट बैलेंस जीरो है. एफबी या सोशल मीडिया पर ना ही कोई एकाउंट है. यहां तक की पैन नंबर भी नहीं है. LOK SABHA ELECTION 2024
कोरबा: कोरबा लोकसभा में वैसे तो चर्चा भाजपा और कांग्रेस की है. कांग्रेस से ज्योत्सना महंत तो भाजपा से सरोज पांडे मैदान में हैं. दोनों ही प्रत्याशी करोड़पति हैं. दोनों के पास करोड़ों की संपत्ति है. ऐसे में कोरबा लोकसभा के 8 विधानसभा में से मरवाही से एक आदिवासी महिला शांति मरावी ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा है. दिलचस्प बात ये है कि शांति के अकाउंट में जीरो बैलेंस है और हाथ में कैश केवल 20000 रुपये ही है. सीमित संसाधनों में वह करोड़पति महिला प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में टक्कर देने जा रही हैं.
शांति बाई मरावी
पांचवी पास है शांति, आदिवासी वर्ग से रखती हैं ताल्लुक: कोरबा लोकसभा सीट से गौरेला पेंड्रा मरवाही की रहने वाली एक महिला प्रत्याशी शांति बाई मरावी हैं. शांति बाई पेशे से किसान हैं. 33 साल की शांति बाई मरावी ने सरकारी स्कूल से कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई की है.
बैंक खाते में 1 भी रुपया नहीं: शांति बाई दैनिक वेतनभोगी कर्मी है. उनके घर का खर्च खेती किसानी से होने वाली आय से चलता है. वर्तमान में शांति बाई के पास चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ 20 हजार रुपए कैश हैं. इसके अलावा उनके पास कोई और नकद राशि नहीं है. शांति के नाम पर बैंक ऑफ बड़ौदा की पेंड्रा शाखा में खाता है. इसमें 1 रुपए भी नहीं है, अकॉउंट बैलेंस शून्य है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के खाते में दो हजार रुपए हैं.
इतनी है अचल संपत्ति: अचल संपत्ति के मामले में भी शांति, भाजपा कांग्रेस की प्रमुख प्रत्याशियों से काफी पीछे हैं. उनके पास लगभग डेढ़ एकड़ खेतीहर जमीन है, मात्र 10 ग्राम सोना और 50 ग्राम चांदी है. शांति बाई मरावी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं
सोशल मीडिया पर भी नहीं है कोई अकाउंट :सोशल मीडिया वाले चुनाव प्रचार के दौर में आदिवासी वर्ग से आने वाले शांति बाई मरावी के पास किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी खुद का अकाउंट संचालित नहीं है. उनका फेसबुक या एक्स पर कोई एकाउंट नहीं है. उनके पास पैन नंबर तक नहीं है. अब शांति बाई की चर्चा कोरबा लोकसभा क्षेत्र में हो रही है.
भाजपा और कांग्रेस की प्रत्याशियों के पास है इतनी संपत्ति :कोरबा लोकसभा से चुनाव लड़ रहीं भाजपा, कांग्रेस की प्रमुख प्रत्याशियों की बात करें तो दोनों ही करोड़पति हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पास 9.17 करोड़ और भाजपा उम्मीदवार सरोज के पास 2.87 करोड़ की संपत्ति है. नॉमिनेशन के दौरान ज्योत्सना महंत ने अपनी संपत्ति का विवरण दिया है. इसमें उन्होंने बताया है कि उनके पति चरण दास महंत के पास 8 करोड़ 79 लाख 43 हजार 420 रुपए हैं. भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पास दो करोड़ 87 लाख 17 हजार 770 रुपए की संपत्ति मौजूद है.
नामांकन भरने के बाद से ही मोबाइल फोन है ऑफ :ग्राम बेदरापानी, साल्हेघोरी मरवाही क्षेत्र से आने वाली शांति बाई मरावी की चर्चा अब कोरबा लोकसभा में हो रही है. अब ऐसे वह अपनी बातें जनता तक कैसे पहुंचाएगी और इसके लिए किस तरह से चुनाव प्रचार कर रही है. इस पर चर्चा के लिए जब शांति बाई के नंबर 7999591052 पर कॉल किया गया तो उनका नंबर बंद मिला. यही नंबर उन्होंने निर्वाचन आयोग को अपने शपथ पत्र में भी दिया है. शांति की चर्चा होने का बड़ा कारण नामांकन जमा होने के बाद से उनके मोबाइल नंबर का बंद होना भी है.