उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 अप्रैल को नौकुचीयाताल में आयोजित होगी ट्रायथलॉन, सेना की टीम भी लेगी हिस्सा - Naukuchiatal Triathlon

Naukuchiatal Triathlon from 14 April, Triathlon in Naukuchiatal 14 अप्रैल को नौकुचीयाताल में ट्रायथलॉन का आयोजन किया जाएगा. ट्रायथलॉन में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे. इसके साथ ही सेना के खिलाड़ी भी इसमें भाग लेंगे.

Naukuchiatal Triathlon from 14 April
14 अप्रैल को नौकुचीयाताल में आयोजित होगी ट्रायथलॉन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 10:15 PM IST

नैनीताल: नौकुचियाताल में ट्रायथलॉन आयोजित किया जाएगा. ट्रायथलॉन में भारतीय सेना की टीम के साथ साथ देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. ट्रायथलॉन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 31 मार्च तक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकते हैं.

साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से नैनीताल की रन टू लिव संस्था की ओर से इस बार 14 अप्रैल में दूसरी ट्रायथलॉन का आयोजन किया जाएगा. नैनी झील में तैराकी प्रतिबंधित होने के कारण इस वर्ष कार्यक्रम नौकुचियाताल में आयोजित किया जाएगा. ट्रायथलॉन के लिए आयोजक संस्था ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. 31 मार्च तक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकेंगे. अब तक भारतीय सेना की टीम के साथ ही एकल रुप से चार लोग पंजीकरण करा चुके है.

रन टू लिव युवा के संयोजक सागर देवराड़ी ने बताया 14 अप्रैल को दूसरी ट्रायथलॉन का आयोजन किया जाना है. कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल विकास निगम और जीडी गोएनखा इंटरनेशनल स्कूल सहयोगी हैं. ट्रायथलॉन में एकल व टीम दो वर्गों में प्रतिभाग किया जा सकता है. एकल वर्ग में एक ही प्रतिभागी को 500 मीटर तैराकी, 20 किमी साइकिल रेस व दस किमी दौड़ पूरी करनी होगी. टीम में अलग-अलग गतिविधियों को अलग-अलग रुप से तीन प्रतिभागी पूरा कर सकते हैं.

संस्था की ओर से पंजीकरण शुरू कर दिये गए हैं. जिसमें एकल वर्ग में एक हजार व टीम वर्ग में 1500 रुपये शुल्क रखा गया है. 31 मार्च तक ही पंजीकरण स्वीकार किये जायेंगे. प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी को दस हजार, दूसरे को सात हजार व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

पढे़ं-राजेंद्र भंडारी ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर, खाली हुई बदरीनाथ सीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details