बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान की सियासत, वाम का किला हुआ था ध्वस्त, तीन बार हारने के बाद भी मैदान में साहेब की शहाब, मुकाबला होगा दिलचस्प - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव में सिवान हॉट सीट बन गया है. जदयू ने महिला उम्मीदवार को उतारा है. पिछले चुनाव में राजद ने दिवंगत नेता मों. शहाबुद्दीन की पत्नी को टिकट दिया था लेकिन इसबार ऐसा नहीं कर रही है. इसलिए हिना शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ने की मुड में है. ऐसे में साहेब की जमीनी ताकत के बदौलत शहाब राजद और जदयू को बड़ी टक्कर दे सकती है. जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 9:52 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 8:00 AM IST

सिवान की सियासत

पटनाःबिहार के सिवान लोकसभा सीट से दिवंगत नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब मैदान में उतरने के लिए तैयार है. पूर्व में वाम राजनीति के मजबूत स्तंभ रहे रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं. जदयू ने विजलक्ष्मी को टिकट दिया है. हालांकि राजद ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में साहेब की शहाब को दो बड़ी पार्टी से टक्कर है.

'पहले की तरह नहीं है पकड़ मजबूत' :दो बड़ी पार्टी के सामने बाहुलबली की पत्नी के लिए कितनी चुनौती है. इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी का मानना है कि शहाबुद्दीन की मजबूती पहले की तरह नहीं रही है. उनके रहते हुए उनकी पत्नी हिना शहाब तीन बार चुनाव मैदान में उतरी लेकिन हार गई. उनकी मौत के बाद पहली बार चुनाव के मैदान में हैं. उन्हें सहानुभूति वोट की उम्मीद भी होगी लेकिन कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है.

"शहाबुद्दीन को सिवान में सभी जातियों का समर्थन मिला. ऐसा इसलिए था की खेती से जुड़े हुए लोग वाम आंदोलन से परेशान थे. उन्होंने शहाबुद्दीन को संरक्षण दिया. बाद के दिनों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते उनकी राजनीतिक ताकत कम होती चली गई. अब तक इसकी भारपाई नहीं हो सकी है."-प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार

4 बार सांसद रहे शहाबुद्दीनः सिवान लोकसभा सीट लेफ्ट का मजबूत किला माना जाता था, लेकिन बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने इस मिथक को तोड़ा और रॉबिन हुड छवि के बदौलत सिवान के अंदर समानांतर सरकार चलाई. 1996 से 2000 के बीच मोहम्मद शहाबुद्दीन चार बार लोकसभा के लिए चुने गए. इससे पहले जीरादेई से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधायक भी बने थे.

वाम को चुनौती में सफल हो पाए थे शहाबुद्दीनः 80 के दशक में सिवान के अंदर वाम राजनीति की जड़ें गहरी थी. जमींदारों के खिलाफ वाम दलों के द्वारा लगातार आंदोलन हो रहे थे. उन दिनों वहां के जमींदार वाम गतिविधियों से त्रस्त थे. इसी बीच शहाबुद्दीन का उदय हुआ था. भाकपा माले के खिलाफ शहाबुद्दीन लड़ाई शुरू कर दिए. वहां के जमींदार और किसानों का संरक्षण मिला और पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधायक बने. इसके बाद कारवां आगे बढ़ता गया.

जेल जाने के बाद गिरता गया रूतबाः मोहम्मद शहाबुद्दीन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लिबरेशन के एक कार्यकर्ता छोटेलाल गुप्ता के अपहरण और लापता होने के मामले में जेल जाने के बाद चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गए. उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. उन पर पूर्व छात्र नेता चंद्रशेखर प्रसाद सहित 15 अन्य कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं की भी हत्या का भी आरोप था.

राजद के साथ रहे शहाबुद्दीनः मोहम्मद शहाबुद्दीन 1990-1995 में विधानसभा के लिए चुनाव जीते और 1996 में जनता दल के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए. 1997 में राजद के गठन के साथ ही शहाबुद्दीन की शक्तियां बढ़ी. शहाबुद्दीन ने अपने राजनीतिक क्षेत्र में अपने उत्थान का श्रेय अपने क्षेत्र के राजपूत, भूमिहारों और ब्राह्मणों को दिया और सिवान के आसपास के इलाकों में ऊंची जाति के लोगों के चहते बने. शहाबुद्दीन जब तक जिंदा रहे तब तक राष्ट्रीय जनता दल के साथ रहे.

लंबे समय तक जेल में रहने से नुकसानः 2000 के दशक की शुरुआत में मोहम्मद शहाबुद्दीन सिवान में समानांतर प्रशासन चलाते थे. जिले में वे पारिवारिक और भूमि विवाद के मुद्दे को निपटाने का काम भी करते थे. खाप पंचायत भी आयोजित की जाती थी. डॉक्टर की फीस भी उन्होंने तय कर रखी थी. बाद के दिनों में मोहम्मद शहाबुद्दीन आपराधिक गिरोह के साथ सम्मिलित हो गए और उनकी भूमिका अपराधिक घटनाओं में देखी जाने लगी. इससे उनका ग्राफ गिरता चला गया.

डॉलर की मदद से हुई राजनीतिः लंबे समय तक जेल में रहने के चलते मोहम्मद शहाबुद्दीन की ताकत कम हुई लेकिन उन्होंने राजनीतिक तौर पर कभी भी पाला नहीं बदला. सीवान को डॉलर इकोनामी वाला राज्य कहा जाता है. बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों में रहते हैं. वहां से विदेशी करेंसी भेजते हैं. रोजगार के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने विदेशों में पलायन किया है. शहाबुद्दीन के ताकत में इजाफे के पीछे एक वजह यह अभी मानी जाती है. विदेशों में रहने वाले लोगों ने शहाबुद्दीन को आर्थिक मदद दी.

सीएम के खिलाफ बोलने के बाद बढ़ी परेशानीः नीतीश कुमार को मोहम्मद शहाबुद्दीन ने परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कहा था. तब से उनकी परेशानी बढ़ गई. शहाबुद्दीन के खिलाफ जांच में तेजी आ गई और फिर से वह जेल चले गए. बाद में उन्हें तिहाड़ जेल भी ट्रांसफर कर दिया गया. कोरोना काल में बीमारी के चलते 2021 जेल में ही मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत हो गई.

क्या शहाब को सिवान से मिलेगी सहानुभूति? शहाबुद्दीन के राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनकी पत्नी हिना शहाब के कंधों पर थी. राष्ट्रीय जनता दल ने दो बार टिकट दिया लेकिन वह चुनाव हार गई. साल 2009 साल 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हिना साहब चुनाव लड़ी लेकिन उन्हें शिकस्त मिली. मोहम्मद शहाबुद्दीन के मौत के बाद यह पहला मौका होगा जब उनकी पत्नी ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में होगी. लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बार भी कोई खास असर नहीं दिखेगा क्योंकि अभी भी सिवान में वाम दल जिंदा है.

'सिवान में महागठबंधन मजबूत':राजनीति के जानकार अनीश अंकुर का मानना है कि सिवान लंबे समय तक वाम दलों का केंद्र रहा है. बहुत लंबे समय तक वहां से कई विधायक रहे हैं. शहाबुद्दीन के खिलाफ वाम दलों ने बहुत लंबी लड़ाई लड़ी है. वाम दलों ने अपने सारे कार्यकर्ताओं को खोया है. सीपीआई एमएल लिब्रेशन के चंद्रशेखर, मुन्ना चौधरी, श्याम नारायण यादव, छोटू गुप्ता सहित कई सारे नेता मारे गए थे. अनीश का मानना है कि सिवान में महागठबंधन मजबूत है.

"2005 के बाद यह लड़ाई अप्रसांगिक हो गई. सिवान में लेफ्ट का बहुत मजबूत दावा है. महागठबंधन से लेफ्ट के नेता अगर चुनाव लड़ते तो उनकी जीत की संभावना ज्यादा रहती. शहाबुद्दीन की मजबूती पहले की तरह नहीं है. महागठबंधन मजबूत है."- अनीश अंकुर, राजनीतिक विशेषज्ञ

त्रिकोणमीय मुकाबले में किसे फायदा? जनता दल यूनाइटेड की ओर से रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी को उम्मीदवार बनाया गया है. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अब तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है. अवध बिहारी चौधरी और टूना जी पांडे के नाम पर मंथन चल रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि इसबार त्रिकोणमीय मुकाबले तो हैं कि लेकिन इसबार भी शहाब को ज्यादा फायदा मिलता नहीं दिख रहा है.

कितना धार देगी शहाब? राजनीतिक विश्लेषक डॉ संजय कुमार का मानना है कि शहाबुद्दीन वहां काफी समय तक मजबूत रहे हैं. जीत हो या हार सिवान की राजनीति शहाबुद्दीन से प्रभावित होती रही है. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे उनकी मजबूती को कितना धार देते हैं यह देखने वाली बात होगी.

'AIMIM के आग्रह को अस्वीकार करना कमजोरी': हिना शहाब इसबार निर्दलीय उम्मीदवार की तौर पर भाग्य आजमाएंगी. इसको लेकर डॉ संजय कुमार ने कहा कि AIMIM के आग्रह को अस्वीकार कर दिया जो उनके लिए कमजोर साबित हो सकती है. जदयू ने कुशवाहा समाज को साधने के साथ साथ दक्षिणपंथी राजनीति को धार देने के लिए विजयलक्ष्मी कुशवाहा को उतारा है. हालांकि विजयलक्ष्मी लेफ्ट के नेता माने जाते हैं लेकिन हाल में उन्होंने जदयू ज्वाइन की. ऐसे में उन्हें क्या लाभ मिलता है यह देखने वाली बात है. डॉ संजय कुमार ने कहा कि अब देखने वाली बात होगी कि महागठबंधन किसे उम्मीदवार बनाती है.

"सिवान सीट पर दो महिला फिलहाल आमने-सामने दिख रही हैं. हिना शहाब निर्दलीय ताल ठोक रही है. उन्हें सहानुभूति वोट की उम्मीद है तो विरोध में विजयलक्ष्मी मजबूत उम्मीदवार के रूप में दिख रही हैं. महागठबंधन के उम्मीदवार मैदान में होंगे. जाहिर तौर पर मुकाबला त्रिकोणात्मक होने वाला है."-डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विशेषज्ञ

सिवान का जाति समीकरणः सिवान लोकसभा सीट के जातिगत समीकरण को देखना भी दिलचस्प है. जिले में 3 लाख के आसपास मुस्लिम आबादी है. ढाई लाख आबादी यादव मतदाताओं की है. लगभग सवा लाख कुशवाहा वोटर भी हैं. 80000 के आसपास सहनी मतदाताओं की संख्या भी है. इसके अलावा सिवान जिले में चार लाख उच्च जाति के और ढाई लाख अति पिछड़ा समुदाय के मतदाता हैं.

यह भी पढ़ेंः

बिहार में मोदी को पटखनी देने की 'लालू' की 'चाणक्य नीति', एक क्लिक में जानिए क्या है पूरा गेम प्लान - Lok Sabha Election 2024

पप्पू यादव का फाइनल डिसीजन, पूर्णिया सीट से 2 अप्रैल को करेंगे नामांकन, लालू को टेंशन! - Pappu Yadav

चिराग की पार्टी LJPR ने किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, वीणा देवी, शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा लड़ेंगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 3, 2024, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details