देहरादून:उत्तराखंड में हरेला का पर्व पारंपरिक परंपरा के साथ बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हरेला पर्व विशेष तौर पर प्रकृति से जुड़ा हुआ है और जिसे हरियाली के आने का प्रतीक माना जाता है. वहीं आज से पूरे प्रदेश में हरेला पर्व का आगाज हो गया है, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व: आज पूरे उत्तराखंड में हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. तमाम सरकारी और गैर सरकारी विभागों द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए. हरिद्वार के बैरागी कैंप स्थित नगर वन में भी वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, डीएफओ वैभव कुमार सिंह के साथ ही विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान और रवि बहादुर ने अपने नाम से पौधे लगाए.
इतना ही नहीं सभी लोगों ने इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी ली. बता दें कि नगर वन में अपने पूर्वजों की याद में पेड़ पौधे लगाए जाते हैं और उनकी देखरेख भी सुनिश्चित की जाती है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पेड़ पौधों से उन्हें बड़ा लगाव है. इसलिए साढ़े चार करोड़ के बजट से नगर वन को विकसित किया जाएगा और आमजन भी यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं.
चमोली में 1.30 लाख पेड़ लगाने का रखा लक्ष्य लक्ष्य:पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित लोकपर्व हरेला के अवसर पर पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान शुरू किया गया. वन प्रभाग के तत्वाधान में राजकीय पॉलिटेक्निक रौली ग्वाड़ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य विाकस अधिकारी अभिनव शाह सहित जिले तमाम वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हरेला पर्व पर पौधारोपण किया.