बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी बाल-बाल बचे, गाड़ी पर गिरा पेड़ - ABDUL BARI SIDDIQUI

आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी बाल बाल बच गए हैं. जानिए आखिर क्या हुआ?

ABDUL BARI SIDDIQUI
सिद्दीकी की बाल बाल बची जान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2025, 2:05 PM IST

पटना : आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी बाल-बाल बच गए हैं. पटना में आरजेडी नेता के सरकारी आवास 9 एम स्ट्रैंड रोड में एक विशालकाय पेड़ गिर गया. इस हादसे में उनकी कार पूरी तरफ चकनाचूर हो गई. जब पेड़ गिरा तो उस समय पूरा परिवार घर में मौजूद था. इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई.

अब्दुल बारी सिद्दीकी बाल-बाल बचे :अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि ''यह घर हमारे पार्टी के विधायक अशरफ सिद्धकी का है. उन्हीं के नाम से यह मकान आवंटित है. उसी में हम रहे है. करीब 9 बजे ऐसा लगा कि कोई आफत आ गया. बहुत बड़ा पेड़ था, गिर गया. अगर घर पर गिरता तो जान माल का नुकसान हो जाता. ऊपरवाले का लाख-लाख शुक्र है कि बच गए. हमारी पत्नी की गाड़ी चकनाचूर हो गई.''

अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर में गिरा पेड़ (ETV Bharat)

गाड़ी पर गिरा विशालकाय पेड़ : अब्दुल बारी सिद्दीकी के बॉडीगार्ड मोहम्मद सलमान ने बताया कि, ''हम सो रहे थे, तभी जोर से आवाज आई. कमरे से बाहर निकले तो देखा कि पेड़ गाड़ी पर गिरा हुआ है. साहब को बताएं. लेकिन अगर कोई बाहर होता तो नुकसान होता, गाड़ी डैमेज हो गई है.''

गाड़ी पर गिरा विशालकाय पेड़ (ETV Bharat)

कौन हैं अब्दुल बारी सिद्दीकी :23 दिसंबर, 1953 बिहार के दरभंगा में जन्मे अब्दुल बारी सिद्दीकी आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं. वे लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं. साल 2007 में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर दरभंगा की बहेड़ा सीट से चुनाव लड़ा और जीते. कर्पूरी ठाकुर सरकार में संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली.

लालू यादव के साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी (ETV Bharat)

2007 में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं :1980 से 1990 तक तीन बार करारी हार मिली. 1992 में विधान परिषद सदस्य बने. 2007 में आरजेडी के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2009, 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा, दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद चुनाव जीते. साल 2015, महागठबंधन सरकार में वित्त मंत्री का जिम्मा मिला.

ये भी पढ़ें : 'बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिला' पर बयान देकर घिरे RJD नेता, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी

ये भी पढ़ें : 'देश मुस्लिमों के लिए असुरक्षित' : बोले RJD नेता- 'मैंने बेटे-बेटी को विदेश में रहने को कहा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details