पटना:बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. सोमवार देर रात को गुलजारबाग स्टेशन के पास रेलवे का हाईटेंशन बिजली के तार पर अचानक एक पेड़ गिर गया. जिससे चिंगारी निकलने लगी. इसी दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनआ रही थी, जो आग की चिंगारी को देखते ही रुक गई. इस घटना को देखते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंम मच गया और वे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.
बाल-बाल बची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस:आग लगने की सूचना पर ट्रेन में सवार सभी यात्रियों ने उतरकर अपने आप को सुरक्षित किया था. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी गुलजारबाग थाना प्रभारी मंजू लता सिंह मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. गनीमत रही कि उस वक्त उस लाइन से कोई ट्रेन नहीं गुजरी रही थी. वरना बड़ा हादसा हो जाता.