रानीखेत: लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों में भूस्खलन व सड़क मार्ग बंद हो रहे हैं. नगर में राजकीय चिकित्सालय के निचले हिस्से में भूस्खलन के चलते पेड़ गिरने से दुकानों को नुकसान पहुंचा है. राजकीय चिकित्सालय और कैंट कर्मचारी निवास की ओर से भूस्खलन हुआ. जिसके कारण ये घटना घटी.
अल्मोड़ा के रानीखेत में भारी बारिश का कहर (Video- ETV Bharat) राजकीय चिकित्सालय की ओर से भू कटाव के कारण पेड़ नूतन बार एवं रेस्टोरेंट की ओर झूल गया. विद्युत लाइनों से खतरे को देखते हुए विद्युत विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान भीड़ को व्यवस्थित करने व यातायात को नियंत्रित करने में लगे रहे. कुछ देर तक यातायात बाधित रहा. बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित रहा. भूस्खलन के बाद एसडीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल खाली कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सालय को सील करा दिया. चिकित्सालय में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश तथा ओपीडी पर रोक लगा दी है. गांधी चौक से सदर बाजार होते हुए विजय चौक को वाहनों के लिए बंद कर दिया है. अब वाहन नैनीताल बैंक तिराहे से विजय चौक जायेंगे.संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भूस्खलन की घटना के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया. तत्काल प्रभाव से अस्पताल बंद करा दिया. आकस्मिक मरीजों को उनके पास जाकर देखने दूरस्थ मरीजों के टेली कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपचार करने के निर्देश दिए.
स्थिति सामान्य होने तक निकटवर्ती चिकित्सालयों के मरीजों को राजकीय चिकित्सालय में रेफर नहीं करने के आदेश दिए. चिकित्सालय प्रशासन ने अस्पताल खाली करा दिया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संदीप दीक्षित ने बताया चिकित्सालय को आपदा ग्रस्त घोषित कर दिया गया है. मरीजों को एमएन श्रीवास्तव चिकित्सालय कालिका में शिफ्ट कर दिया गया है.
पढे़ं-कल कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, बारिश से पहाड़ का जन जीवन प्रभावित, जानिए पूरे प्रदेश का हाल - Uttarakhand Rain Alert