छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पखांजूर के चमत्कारिक तेल का खेल, आस्था या अंधविश्वास लेकिन भीड़ को पूरा विश्वास - miraculous oil in kanker

Treatment of people with oil कांकेर में इन दिनों एक बच्चा तेल से खेल कर रहा है. बच्चा दर्द से पीड़ित लोगों को तेल बांट रहा है.जिसे लगाकर कई लोगों ने ठीक होने का दावा किया है. Child distributing miraculous oil in kanker

miraculous oil in kanker
पखांजूर के बच्चे का लगाओ तेल देखो खेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 2:23 PM IST

कांकेर :छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में 6 साल का बच्चा इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. बच्चे के चमत्कारी तेल से दर्दकारक बीमारियों के ठीक होने का लोग दावा कर रहे हैं. बच्चे के दिए तेल से सुबह शाम मालिश करने से लोगों का दर्द दूर हो रहा है. इसी बात को सुनकर लोग दूर-दूर से बच्चे के पास तेल मालिश कराने आ रहे हैं.

कौन है तेल बांटने वाला परिवार : कांकेर के पीव्ही 132 निवासी धरवा मंडल कुछ साल पहले गांव छोड़कर ओडिशा चला गया था. जब एक साल पहले वो अपने 6 वर्षीय बेटे शिवम मंडल के साथ गांव पहुंचा, तो एक महिला हाथ-पैर में दर्द के चलते परेशान थी. जिसे बच्चे ने सरसों का तेल दिया.बच्चे ने ये तेल सुबह शाम लगाने को कहा. महिला इसके बाद पूरी तरह से ठीक हो गई.उ

तेल लगा और दर्द गायब : महिला को तेल से फायदा होने के बाद ये बात आग की तरह फैली.लोग बच्चे के पास तेल लेने के लिए जुटने लगे.बच्चे ने जिन लोगों को तेल दिया,वो भी पहले से बेहतर महसूस करने लगे.ऐसा होने के बाद अब इस बच्चे के पास तेल लेने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है.

चमत्कारिक तेल का खेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

कौन है तेल बांटने वाला बच्चा :बच्चे अक्षर के पिता धरवा मंडल की माने तो उनके बच्चे 1 साल पहले से घर के शिव मंदिर पूजा पाठ करते हैं.शिवजी के भक्त अक्षर शिव भगवान के पूजा में लगे रहते हैं, उनके पास जो भी बीमारी के लिए आते हैं उनको तेल देते हैं. इसमें जो जैसा दान देते हैं कोई मांग नही करते हैं.

''मेरे भाई का बेटा है.जो ओड़िसा में रहता है.शिवजी का भक्त है.भोलेनाथ के नाम पर लोगों को तेल दे देता है.लोगों के मुताबिक उन्हें तेल लगाने से काफी फायदा हुआ है.'' रमेश मंडल, अक्षर के चाचा

कम पैसों में इलाज का दावा :परिवार की माने तो उनका बेटा बिना किसी लालच के लोगों को तेल बांटकर स्वस्थ कर रहा है.रोजाना भीड़ होने के कारण बच्चे की बैठकी सिर्फ हफ्ते में दो दिन रखी गई है. सप्ताह में दो दिन शनिवार और सोमवार को तेल बंटता है.जो लोग यहां तेल लेने आते हैं,उनकी माने तो इससे उन्हें फायदा हुआ है.

कांकेर में गरीबों को आशियाने का इंतजार, किराये के साथ हितग्राही भर रहे कर्ज की किस्त

नोट :ईटीवी भारत किसी भी तरह की खबर की पुष्टि नहीं करता है. संबंधित जानकारी सिर्फ लोगों के दावों के अनुसार यहां दी जा रही है. यदि आपको तेल से फायदा नहीं हुआ,तो इसके लिए ईटीवी भारत की टीम जिम्मेदार नहीं है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details