उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में मिलेगा मुफ्त इलाज, दवाएं भी मुफ्त मिलेगी - Trauma Center of KGMU - TRAUMA CENTER OF KGMU

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शुरुआती 24 घंटे तक इलाज मुफ्त दिया जा रहा है. इसके साथ ही अब इलाज के दौरान मरीजों को दवाएं भी निशुल्क मिलेंगी. मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा से काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

Etv Bharat
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में मुफ्त इलाज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 1:51 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. दरअसल, पहले ट्रामा सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों को भी दवाओं इत्यादि का शुल्क जमा करना होता था. लेकिन, अब शुरुआती 24 घंटे मरीज को किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं जमा करना पड़ेगा. अब इलाज के दौरान मरीजों को दवाएं भी निशुल्क मिलेंगी. हालांकि, अभी जांच के लिए शुल्क देना पड़ेगा. कुछ समय बाद जांच का शुल्क भी नहीं देना होगा.

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में पूरे प्रदेश से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. खास बात यह है, कि यहां पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों में ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. ऐसे में निशुल्क इलाज की सुविधा से काफी राहत मिलने की उम्मीद है. इतना ही नहीं सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को निशुल्क इलाज की सुविधा से फौरन इलाज मिलने का रास्ता भी साफ होगा. ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया, कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीज हों या फिर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित, सभी को इलाज मुहैया कराया जाता है. शुरूआत के 24 घंटे इलाज निशुल्क होने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़े-केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर न मिलने से दो महिला मरीजों की मौत, सामने आई डॉक्टरों की लापरवाही

बाराबंकी जिले से राहुल कुमार अपने भतीजे का इलाज करने के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. उन्होंने बताया, कि बीते दिन रविवार को ट्रॉमा सेंटर में भतीजे को लाकर भर्ती कराया गया था. जब से भर्ती कराया था, तब से एक भी रूपये का शुल्क जमा नहीं किया गया था. और न ही दवा का शुल्क लगा है. कुछ जांचें हुई थी. उनका मिनिमम दाम था. कर्मचारियों ने बताया, कि शुरुआती 24 घंटे के प्राथमिक इलाज में किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा, सिर्फ जांच का शुल्क लगेगा.

ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा, कि यह एक राहत वाली खबर है. क्योंकि जब जल्दबाजी में मरीज ट्रॉमा सेंटर आता है तो उसे आर्थिक समस्याएं भी होती है. ऐसे में केजीएमयू प्रशासन का यह निर्णय बहुत से मरीजों के लिए मददगार साबित होगा. वही एक और मरीज सूर्यकांत ने बताया, कि बीते रविवार देर रात मरीज को भर्ती कराया गया था. वह रायबरेली के रहने वाले हैं. इससे पहले भी कई बार केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर इलाज करने के लिए आ चुके हैं. हर बार शुल्क लगता था, लेकिन इस बार जब आए तो किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया गया और न ही दवाओं का पैसा लिया गया. कुछ मामूली जांचें हुई थी. उन जांचों का शुल्क जमा किया गया है, बाकी इलाज निशुल्क हो रहा है.

यह भी पढ़े-किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का डॉक्टर बताकर मरीज को कराया निजी अस्पताल में शिफ्ट, जांच का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details