राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, रात 12 बजे तक मिलेगी सुविधा - Gift to women on Raksha Bandhan

राज्य सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है. रविवार रात 12 बजे से शुरू यह सुविधा सोमवार रात 12 बजे तक रहेगी.

Gift to women on Raksha Bandhan
रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 4:47 PM IST

धौलपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के त्योहार पर अब आगमन के लिए महिलाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है. रात 12:00 बजे से महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क यात्राएं कर सकेंगी.

धौलपुर रोडवेज डिपो के प्रबंधक अमित शर्मा ने बताया राज्य सरकार के आदेशानुसार रविवार रात्रि 12 बजे से राजस्थान परिवहन की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी. सोमवार रात्रि 12 बजे तक महिलाएं निशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकती हैं. उन्होंने बताया यह सुविधा सिर्फ राजस्थान परिवहन की बसों में रहेगी. इसके अलावा राजस्थान प्रदेश में कहीं भी सफर करने वाली महिलाओं को यह सुविधा दी गई है.

पढ़ें:रक्षाबंधन पर राजस्थान रोडवेज में बहन-बेटियों को फ्री यात्रा, राजस्थान से बाहर जाने के लिए टिकट चार्ज देना पड़ेगा - Raksha Bandhan 2024

उन्होंने बताया कि रोडवेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रक्षाबंधन के त्योहार के लिए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की है. रात 12:00 बजे से महिलाएं निशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकेंगी. प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति लिए गए निर्णय का महिलाओं ने स्वागत किया है. रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा को लेकर रविवार शाम तक महिलाओं की आवाजाही कम देखी गई. निशुल्क यात्रा का समय शुरू होने के बाद महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है. धौलपुर रोडवेज बस स्टैंड पर महिलाएं निशुल्क यात्रा के चक्कर में इंतजार भी कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details