देहरादून: सरकार ने उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद कर रखे है. वहीं 21 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी फुल है. ऐसे में चारधाम के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका फायदा ठग उठा रहे है. ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आया है, जहां ट्रैवल एजेंट ने तीर्थ यात्रियों को चारधाम का फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन थमा दिया.
दरअसल, देहरादून जिले के ऋषिकेश में पुलिस चारधाम तीर्थ यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक कर रही थी, तभी झारखंड के 6 तीर्थ यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी निकले. जांच में सामने आया है कि ट्रैवल एजेंट ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारिखों को फर्जी तरीके से चेंज किया था. पीड़ितों ने यूपी के नोएडा की ट्रैवल एजेंसी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था.