हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पहुंचे नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- '60 सालों में कांग्रेस नहीं कर पाई 10 सालों में बीजेपी ने किया विकास' - Nitin Gadkari in Haryana

Nitin Gadkari in Haryana: हरियाणा पहुंचे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो विकास हुआ वह तो सिर्फ ट्रेलर था, असली फिल्म तो अब दिखाई देगी. हम केवल स्मार्ट शहर नहीं, बल्कि स्मार्ट विलेज भी बनाएंगे. जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर सकी, वह मोदी के नेतृत्व में हमने 10 साल में करके दिखाया है.

Nitin Gadkari in Haryana
Nitin Gadkari in Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2024, 3:30 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने प्रत्याशी अरविंद शर्मा और गुरुग्राम से प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन मांगा. उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से चुनाव जीतने का आह्वान करते हुए कहा कि आप कमल खिला दो, हम हरियाणा को दुनिया में चमका देंगे. गडकरी ने कहा कि पिछले 10 सालों से बीजेपी ने तेज गति से विकास कार्य किया है. हरियाणा में सड़कों का जाल बिछाया है. रैली कोसली अनाज मंडी में आयोजित की गई थी.

'भविष्य का फैसला करेगा चुनाव': नीतिन गडकरी ने कहा कि जिसने पिछले लोकसभा चुनाव में अरविंद शर्मा को भारी बहुमत देकर रोहतक लोकसभा सीट से जीत दिलवाई थी. यहां से मिली 75 हजार वोटों की लीड की वजह से अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र को चुनाव हराया था. इस बार भी कोसली हल्के से डॉ. अरविंद शर्मा को पहले से भी बड़े मार्जिन से जीत दिलाकर बीजेपी को मजबूत करें. गडकरी ने कहा कि यह अरविंद शर्मा के भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव भारत और मेरे सामने बैठी जनता के भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव है.

'बीजेपी ने हाईवे का निर्माण किया': गडकरी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो विकास हुआ वह तो सिर्फ ट्रेलर था, असली फिल्म तो अब दिखाई देगी. हम केवल स्मार्ट शहर नहीं, बल्कि स्मार्ट विलेज भी बनाएंगे. जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर सकी, वह मोदी के नेतृत्व में हमने 10 साल में करके दिखाया है. आपके क्षेत्र में हमारे प्रतिनिधियों ने काम करके दिखाएं है. अकेले हरियाणा में मेरे मंत्रालय की ओर से करीब 2 लाख करोड़ से ज्यादा रुपये के काम हुए हैं. हमने दिल्ली-जयपुर हाईवे का निर्माण करवाया जो कि हरियाणा से गुजरता है. गुरुग्राम और रेवाड़ी आने-जाने का समय 45 मिनट होगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में क्या इस बार जनता वर्सेस बीजेपी का है मुकाबला, जानें क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:हरियाणा में राजनाथ सिंह ने की रैली, AAP-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'कांग्रेस में एक से एक जीव' - Rajnath Singh in Haryana

ABOUT THE AUTHOR

...view details