उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग को नए साल में मिलेगा अपना ऑफिस, आसान होगा कार्य - TRANSPORT DEPARTMENT OFFICE

जल्द परिवहन विभाग को अपना ऑफिस मिल जाएगा. भवन का कार्य गतिमान हैं. बताया जा रहा है कि नए साल में भवन तैयार हो जाएगा.

Uttarkashi Transport Department Office
परिवहन विभाग को जल्द मिलेगा अपना भवन (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2024, 8:32 AM IST

उत्तरकाशी: सीमांत जिला मुख्यालय वालों के लिए अच्छी खबर है. सब कुछ ठीक रहा तो परिवहन विभाग को नए साल में अपना कार्यालय भवन मिल जाएगा. इसके लिए मनेरा क्षेत्र में विभाग के तिमंजिला कार्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि इसका निर्माण कार्य कुछ धीमी गति से चल रहा है. कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का कहना है एस्टीमेट में बदलाव से काम में देरी हुई. लेकिन इसे मार्च-अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

दरअसल, जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में परिवहन विभाग का कार्यालय लंबे समय से व्यवस्था पर संचालित हो रहा है. पूर्व में जहां ये बड़ेथी में किराए के भवन में चलता था. वहीं, अब यह मनेरा क्षेत्र में एक अन्य विभाग के भवन में संचालित हो रहा है. दो साल पूर्व विभाग के अपने कार्यालय भवन निर्माण की कवायद शुरू हुई थी, जिसका निर्माण वर्तमान में मनेरा क्षेत्र में ही विभाग के वर्तमान कार्यालय के पीछे किया जा रहा है.

कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग देहरादून के द्वारा बनाए जा रहे इस कार्यालय भवन का निर्माण करीब 2.82 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. निर्माणाधीन तिमंजिला कार्यालय भवन बनने से विभाग को जगह की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता शशिप्रकाश जायसवाल ने बताया कि एस्टीमेट में बदलाव के चलते निर्माण कार्य में कुछ विलंब हुआ है. लेकिन अब कार्यालय भवन के निर्माण को मार्च-अप्रैल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया गया है.

कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता शशिप्रकाश जायसवालने बताया कि परिवहन विभाग के कार्यालय भवन के साथ ही 1.62 करोड़ की लागत से ऑटोमेडेट टेस्टिंग स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही करीब 2 करोड़ की लागत से ड्राइविंग ट्रैक भी बनेगा. बताया कि ये सभी निर्माण निर्माणाधीन कार्यालय भवन के पीछे किए जाएंगे.

एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने बताया कि नए कार्यालय भवन के साथ ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन व ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद इसका हैंडओवर होगा. इससे विभाग के साथ ही जनता को भी सुविधा मिलेगी.
पढ़ें-उत्तराखंड के इस स्कूल में विदेशी बच्चे करते हैं पढ़ाई, जल्द स्मार्ट कक्षाएं होंगी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details