कवर्धा: कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ परिवहन विभाग एक दुर्घटना के बाद जाग गया.शनिवार सुबह प्राइवेट स्कूल की बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. ड्राइवर की सूझबूझ के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई. क्योंकि जिस समय बस में आग लगी उस वक्त बस में 30 बच्चे सवार थे.इस घटना के कारण चीर निंद्रा में सोया हुआ परिवहन विभाग जाग उठा.जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने तत्काल परिवहन अफसरों को वाहनों की चेकिंग के निर्देश जारी किए.
यात्री बसों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई :कलेक्टर का निर्देश मिलते ही परिवहन विभाग ने शहर के अंदर और बाहर जाने वाली बसों की चेकिंग शुरु की.जिसमें कुछ ही घंटे के भीतर 15 बस बिना परमिट, फिटनेस और बिना टैक्स पटाए सड़क में दौड़ते मिले. नियम का उल्लंघन करने वाली बसों पर यातायात विभाग ने मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत 48 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई कई. वहीं 1 बस से एक लाख 3 हजार 255 रुपए का जुर्माना वसूला गया.साथ ही 3 बसों को जब्त किया गया है. जिला परिवहन अधिकारी मोहनलाल साहू ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सरहदी सीमा बिलासपुर मार्ग, राजनांदगांव मार्ग पर विभागीय अधिकारियों के दौरान वाहनों के दस्तावेज की चेकिंग की गई.