उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश रोड एक्सीडेंट: परिवहन विभाग और PWD ने किया घटनास्थल का मुआयना, रिसर्च टीम ने भी जुटाए सबूत - RISHIKESH ROAD ACCIDENT

ऋषिकेश इंद्रमणि बडोनी चौक हुए हादसे के कारणों को जानने के लिए परिवहन विभाग और पीडब्ल्यूडी ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया.

RISHIKESH ROAD ACCIDENT
परिवहन विभाग और PWD ने किया घटना स्थल का मुआयना (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 4:03 PM IST

ऋषिकेश:इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट रविवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू करते हुए घटनास्थल की भी जांच की. सोमवार को पुलिस और पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर परिवहन विभाग ने जांच शुरू की. जांच में देहरादून आरटीओ शैलेश तिवारी ने पुलिस के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर रोड की चौड़ाई को नापा और घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों से बातचीत की. घटना क्यों और कैसे हुई? इस संबंध में पुलिस से आपसी चर्चा की.

आरटीओ ने बताया कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो कि इतनी बड़ी घटना घट गई. जिसमें यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

परिवहन विभाग और PWD ने किया घटनास्थल का मुआयना (VIDEO-ETV Bharat)

आरटीओ तिवारी ने बताया कि घटना के कारण जानने के लिए ही जांच शुरू की गई है. इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या कारगर कदम उठाए जाएं? इसके लिए भी रिपोर्ट तैयार कर कारगर कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के दौरान की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उन वीडियो का भी संज्ञान लिया जा रहा है कि आखिरकार घटना के दौरान सड़क पर कितने वाहनों को पार्क किया गया था. घटना के दौरान सड़क पर वाहनों के निकलने के लिए पर्याप्त जगह बची थी या नहीं, ये भी जांच में शामिल है.

देहरादून आरटीओ ने बताया कि जांच में अन्य कई बिंदु भी शामिल किए गए हैं. जिन पर जांच पूरी होने के बाद ही घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. जांच टीम के साथ एक रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम भी मौके पर बुलाई गई है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर जानकारी स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, UKD नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 लोगों की मौत

ये भी पढ़ेंःराज्य आंदोलन के दौरान संसद में फेंका था 'लेटर बम', जुझारू और ईमानदार नेता थे त्रिवेंद्र पंवार

Last Updated : Nov 25, 2024, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details