ऋषिकेश:इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट रविवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू करते हुए घटनास्थल की भी जांच की. सोमवार को पुलिस और पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर परिवहन विभाग ने जांच शुरू की. जांच में देहरादून आरटीओ शैलेश तिवारी ने पुलिस के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर रोड की चौड़ाई को नापा और घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों से बातचीत की. घटना क्यों और कैसे हुई? इस संबंध में पुलिस से आपसी चर्चा की.
आरटीओ ने बताया कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो कि इतनी बड़ी घटना घट गई. जिसमें यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक कार क्षतिग्रस्त हो गई.
आरटीओ तिवारी ने बताया कि घटना के कारण जानने के लिए ही जांच शुरू की गई है. इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या कारगर कदम उठाए जाएं? इसके लिए भी रिपोर्ट तैयार कर कारगर कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के दौरान की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उन वीडियो का भी संज्ञान लिया जा रहा है कि आखिरकार घटना के दौरान सड़क पर कितने वाहनों को पार्क किया गया था. घटना के दौरान सड़क पर वाहनों के निकलने के लिए पर्याप्त जगह बची थी या नहीं, ये भी जांच में शामिल है.