उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: पुलिसकर्मियों की ACR के लिए बनेंगे पारदर्शी मानक, पुलिस अफसरों की बनी कमेटी

DGP Abhinav Kumar डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिसकर्मियों की एसीआर में निष्पक्ष एवं पारदर्शी मानक तैयार करने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है. जिसका मकसद ग्रेडिंग सिस्टम में एकरूपता लाने की है. इसी के जरिए पुलिसकर्मियों के प्रमोशन का रास्ता भी साफ होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 7:05 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 12:25 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के एसीआर की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए नई पहल की गई है. इसके तहत पुलिस मुख्यालय के स्तर पर चार सदस्यी कमेटी का गठन किया गया है.जो एसीआर के मानकों को पारदर्शी बनाने के लिए खाका तैयार करेगी, ताकि ग्रेडिंग सिस्टम में एकरूपता लायी जा सके.

प्रदेश में अब पुलिस कर्मियों की एसीआर पारदर्शी हो, इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर नई शुरुआत की जा रही है. इसके तहत एसीआर के मानकों पर पुनर्विचार किए जाने का फैसला लिया गया है. खास बात यह है कि पुलिस मुख्यालय के स्तर पर ही इसके लिए एक चार सदस्य कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. इस कमेटी में एडीजी प्रशासन अध्यक्ष के तौर पर कमेटी का नेतृत्व करेंगे, जबकि पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल होंगे.दरअसल उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, अपर उप निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर, और इंस्पेक्टर की एसीआर को पारदर्शी बनाए जाने की कोशिश की जा रही है और इसी के तहत राज्य में पुलिस मुख्यालय के स्तर पर एसीआर अंकित करने को लेकर तय मानकों में बेहतर सुधार किए जाने के भी प्रयास है.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस ने जारी की इंस्पेक्टर्स वरिष्ठता सूची, सीनियरिटी में शामिल LIU और PAC

चार सदस्यी कमेटी द्वारा इन्हीं मानकों में सुधार किए जाएंगे, ताकि पुलिसकर्मियों की एसीआर की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जा सके. ऐसा होने पर राज्य में पुलिसकर्मियों के लिए ग्रेडिंग सिस्टम में एकरूपता को लाया जा सकेगा.राज्य में पुलिस कर्मियों की एसीआर अंकित किए जाने के लिए हालांकि पहले से ही मानक तय हैं, लेकिन अब इन्हें और भी बेहतर करने के प्रयास किया जा रहे हैं. पुलिस कर्मियों के लिए उनकी एसीआर बेहद महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि इसी के जरिए उनके प्रमोशन का रास्ता भी आगे बढ़ता है. लिहाजा किसी भी भेदभाव या पक्षपात के बिना सभी को मानक के अनुसार एसीआर में उनके कैटेगरी या ग्रेडिंग दी जा सके, इसके लिए काम किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर बनाई गई यह चार सदस्य कमेटी मौजूदा मानकों को भी देखेगी और फिर उसमें जहां भी सुधार की गुंजाइश होगी, वहां पर मानक बेहतर करने के भी प्रयास करेगी.

Last Updated : Jan 23, 2024, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details