ETV Bharat / state

हल्द्वानी मेयर पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, निर्विरोध बनेंगे तीन पार्षद - UTTARAKHAND LOCAL BODY ELECTIONS

हल्द्वानी मेयर के लिए निर्वाचन अधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच, 3 जनवरी से चुनाव चिन्ह होंगे आवंटित.

UTTARAKHAND LOCAL BODY ELECTIONS
निर्वाचन अधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2024, 6:37 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में मेयर पद पर 12 नामांकन हुए हैं, जबकि 60 वार्डों के लिए पार्षदों में 267 नामांकन किए गए हैं. 30 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख थी. इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच हुई. 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है और 3 जनवरी से चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे.

प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का करें पालन: रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में तीन वार्ड ऐसे हैं, जिनमें केवल एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. यानी उन प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. इसके अलावा अन्य पार्षदों और मेयर प्रत्याशियों के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

हल्द्वानी मेयर के लिए निर्वाचन अधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच (VIDEO-ETV Bharat)

क्षेत्र में आचार संहिता लागू: इसके अलावा निकाय क्षेत्र अंतर्गत आचार संहिता लागू है और आचार संहिता को लेकर प्रशासन की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. वहीं, अगर नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

2 जनवरी को चुनाव चिन्ह होंगे आवंटित: बता दें कि हल्द्वानी नगर निगम के लिए कांग्रेस ने ललित जोशी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने गजराज बिष्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा 10 अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. सभी प्रत्याशियों को 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में मेयर पद पर 12 नामांकन हुए हैं, जबकि 60 वार्डों के लिए पार्षदों में 267 नामांकन किए गए हैं. 30 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख थी. इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच हुई. 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है और 3 जनवरी से चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे.

प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का करें पालन: रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में तीन वार्ड ऐसे हैं, जिनमें केवल एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. यानी उन प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. इसके अलावा अन्य पार्षदों और मेयर प्रत्याशियों के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

हल्द्वानी मेयर के लिए निर्वाचन अधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच (VIDEO-ETV Bharat)

क्षेत्र में आचार संहिता लागू: इसके अलावा निकाय क्षेत्र अंतर्गत आचार संहिता लागू है और आचार संहिता को लेकर प्रशासन की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. वहीं, अगर नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

2 जनवरी को चुनाव चिन्ह होंगे आवंटित: बता दें कि हल्द्वानी नगर निगम के लिए कांग्रेस ने ललित जोशी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने गजराज बिष्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा 10 अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. सभी प्रत्याशियों को 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.