कोडरमा: आज सावन की पांचवी सोमवारी है. सावन के पूरे महीने में भगवान भोले के अलग-अलग स्वरूप देखने को मिलते हैं. आज हम आपको कोडरमा के मसनोडीह के एक मंदिर में विराजमान भगवान भोले के पारदर्शी स्वरूप का दर्शन कराएंगे. यहां भगवान भोले को लोग निरंजन दास के नाम से पूजते है. भगवान भोले को अनेकों नामों से जाना जाता है. कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह के जिस मंदिर में भगवान भोले का शिवलिंग पूरी तरह से पारदर्शी है, वहां के लोग भगवान भोले को निरंजन दास के नाम से जानते हैं.
इस मंदिर में 1850 में राजा महाराजा के द्वारा इस शिवलिंग को लाकर स्थापित किया गया था और पारदर्शी शिवलिंग होने की विशेषता के कारण ही यह मंदिर काफी विख्यात है. जानकार बताते हैं कि भगवान भोले सपने में दिखायी दिए थे, जिसके बाद यह शिवलिंग यहां स्थापित किया गया है और तब से यहां के लोगों के प्रति आस्था जुड़ी हुई है. 1850 में स्थापित इस मंदिर को लेकर कई पौराणिक कथाएं भी हैं. राजा महाराजा के शासनकाल में बने इस मंदिर पर अंग्रेजों की भी नजर थी. पारदर्शी पत्थर होने के कारण कई बार अंग्रेजों ने राजा से इस शिवलिंग को खरीदने की चेष्टा भी की लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मंदिर की स्थापना के बाद से ही मसनोडीह गांव की खूब तरक्की हुई और लोगों के रहन-सहन में काफी बदलाव आया.