हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में तबादले, 5 अधिकारी बदले गए - FOOD AND SUPPLIES DEPARTMENT

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में 5 डीएफएससी/डीएफएसओ के तबादले किए गए हैं.

FOOD AND SUPPLIES DEPARTMENT
FOOD AND SUPPLIES DEPARTMENT (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 14, 2024, 11:03 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. पहले IAS-IPS, उसके बाद जनसम्पर्क विभाग और अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में तबादले कर दिए गए हैं. विभाग में आज पांच जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी/डीएफएसओ) को स्थानांतरित किया गया. सभी अधिकारी जल्द ही अपने नए स्टेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे.

इन डीएफएससी/डीएफएसओ का तबादला:जिन डीएफएससी/डीएफएसओ का तबादला किया गया है, उनमें डीएफएससी सीमा शर्मा को फरीदाबाद से गुरुग्राम, डीएफएसओ आदित्य कौशिक को झज्जर से फरीदाबाद और ऑफिशिएटिंग डीएफएससी फरीदाबाद, डीएफएससी पंचकूला, नीतीश कुमार सिंगला को वर्तमान ड्यूटी के साथ डीएफएससी यमुनानगर का अतिरिक्त कार्यभार, डीएफएससी मेवात केके गोयल को डीएफएससी रेवाड़ी और डीएफएससी रेवाड़ी अशोक रावत को डीएफएससी मेवात नियुक्त किया गया है.

सभी विभागों को आदेश जारी:डीएफएससी और डीएफएसओ संबंधी तबादला आदेश सभी जिलों के संबंधित विभागों को जारी किया गया है. प्रदेश सरकार बीते कई दिन से विभिन्न विभागों के उच्च पदस्थ अधिकारियों समेत अन्यों के तबादले कर रही है. साथ ही कर्मचारी व अधिकारियों को सरकारी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें कि हाल ही में हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया था, जिसमें नायब सिंह सैनी सरकार ने दो आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details