झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में आईएएस अफसरों का तबादला, विप्रा भाल बनीं राज्यपाल की प्रधान सचिव, नितिन मदन को मिला कृषि विभाग - Transfer posting of IAS officers - TRANSFER POSTING OF IAS OFFICERS

IAS officers transferred. झारखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. इसमें नितिन मदन कुलकर्णी और अरवा राजकमल भी शामिल हैं.

IAS OFFICERS IN JHARKHAND
झारखंड मंत्रालय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Aug 11, 2024, 10:53 AM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला-पदस्थापन किया है. इस बाबत कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन अधिकारियों में मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल का नाम भी शामिल है. उन्हें भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है.

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना (ईटीवी भारत)

बता दें कि विप्रा भाल को राज्यपाल का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. राजेश कुमार शर्मा को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से हटाकर आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है. मनीष रंजन का भी तबादला हुआ है. उन्हें भवन निर्माण विभाग से शिफ्ट कर श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है.

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना (ईटीवी भारत)
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना (ईटीवी भारत)

लंबे समय से कृषि विभाग के सचिव रहे अबू बकर सिद्दीकी को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भेजा गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है. मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मंजूनाथ भजंत्री को दिया गया है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना (ईटीवी भारत)
Last Updated : Aug 11, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details