झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 9 आईपीएस और 28 डीएसपी का तबादला, कुमार शिवाशीष बने जमशेदपुर के सिटी एसपी - TRANSFER POSTING IN JHARKHAND

झारखंड में फिर ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. 9 आईपीएस और 28 डीएसपी का तबादला किया गया है.

Transfer posting of 9 IPS and 28 DSP in Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 6:07 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. वहीं 28 डीएसपी की भी ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. कुमार शिवाशीष को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. सरकार ने जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है उनमें से कई वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे.

कौन कहां गया

  • कुमार शिवाशीष - सिटी एसपी जमशेदपुर
  • पारस राणा - अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, चाईबासा
  • राकेश सिंह -अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ,पलामू
  • ऋतिक श्रीवास्तव - अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, चतरा
  • एस मोहम्मद याकूब - अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद, पलामू
  • ललित मीणा -अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर, गुमला
  • अमित आनंद - अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हजारीबाग
जारी अधिसूचना (ईटीवी भारत)

अधिसूचना जारी
राज्य सरकार के द्वारा आईपीएस ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ी अधिसूचना को जारी कर दी गई है. वैसे अधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है और उनकी पदस्थापना कहीं नहीं की गी है. उन्हें पुलिस मुख्यालय झारखंड रांची में योगदान देने को कहा गया है.

28 डीएसपी का भी तबादला

मंगलवार को ही राज्य सरकार ने 28 डीएसपी का भी तबादला किया है. तबादले में वैसे डीएसपी शामिल भी हैं जो कई दिनों से वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे. जानिए कौन कहां गया

  • राहुल देव बड़ाइक - अपर पुलिस अधीक्षक अभियान गढ़वा
  • सुरजीत कुमार - अपर पुलिस अधीक्षक अभियान गिरिडीह
  • रतीभान सिंह - पुलिस उपाधीक्षक कोडरमा
  • रणवीर सिंह - पुलिस उपाधीक्षक सिमडेगा
  • अखिल नीतीश कुजूर -पुलिस उपाधीक्षक खूंटी
  • राकेश नंदन मिंज -पुलिस उपाधीक्षक ,एसटीएफ
  • सुधीर कुमार - पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ रांची
  • अंजलि कुमार तिवारी - पुलिस उपाधीक्षक एटीएस
  • संतोष कुमार मिश्र - पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा रांची
  • हिमांशु चंद्र मांझी - पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा
  • वेंकटेश कुमार -पुलिस उपाधीक्षक देवघर
  • नीरज पाठक पुलिस - उपाधीक्षक यातायात जमशेदपुर
  • कुलदीप कुमार - पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा रांची

ABOUT THE AUTHOR

...view details