पटना :बिहार सरकार में इन दिनों ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर चल रहा है. बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के बाद अब शिक्षा विभाग में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. आज बुधवार को पांच जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रमोट करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है और दूसरे जिले में पोस्टिंग की गई है. इसके अलावा एक कार्यक्रम पदाधिकारी को स्पाउस ग्राउंड के आधार पर ट्रांसफर किया गया है.
योगेश कुमार बने गोपालगंज के DEO : ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग की जारी अधिसूचना के मुताबिक पश्चिमी चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान में गोपालगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसी तरह शिवहर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नासिर हुसैन को किशनगंज का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. कैमूर (भभुआ) के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय को बक्सर का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है.
राघवेंद्र प्रताप सिंह होंगे सिवान के नए DEO : इसी तरह रोहतास (सासाराम) के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह को स्थानांतरित करते हुए सिवान का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. रोहतास (सासाराम) के एक और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड को खगड़िया का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं औरंगाबाद में कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित गार्गी कुमारी को उनके आवेदन के आलोक में स्पाउस ग्राउंड पर पश्चिमी चंपारण में कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर पद स्थापित किया गया है. विभाग की अधिसूचना में स्पष्ट है कि गार्गी कुमारी को स्थानांतरण भत्ता देय नहीं होगा.
जल्द ही पदाधिकारियों का होगा पदस्थापन : शिक्षा विभाग की इस अधिसूचना की प्रति शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव, बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा विभाग के मंत्री, महालेखाकार बिहार और सभी संबंधित कार्यालय को प्रेषित किया गया है. जल्द से जल्द इन अधिकारियों को पथस्थापन के नए जगह पर योगदान करना है. निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार के हस्ताक्षर से यह अधिसूचना जारी हुई है.