लखनऊः उत्तर प्रदेश में तैनात तीन IAS अफसरों के तबादले सोमवार दोपहर को किए गए हैं. साथ ही इनके कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है. विशेष सचिव कृषि उत्पादन आईएएस बृजेश नारायण सिंह को प्रभारी आयुक्त एवं नियंत्रण सरकारी समितियों की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही अपर आयुक्त गाजियाबाद आईएएस राजेश प्रकाश को प्रभारी निदेशक मत्स्य की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, अपर आयुक्त आगरा राजेश कुमार को डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
उत्तर प्रदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से आईएएस अधिकारियों के तबादले की शुरुआत एक बार फिर की गई है. जिसमें सबसे पहले तीन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में कुछ अन्य अधिकारियों को भी नए पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी. जिसको लेकर सूची बनाई जा रही है. इस पूरे सप्ताह आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की जाती रहेगी. कुछ इस अधिकारी पिछले सितंबर में सेवानिवृत्ति भी हुए हैं, उनकी जगह भी नए अधिकारियों को तैनाती दी जानी है. जिसकी वजह से ब्यूरोक्रेसी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि नियुक्ति विभाग में इस संबंध में विचार विमर्श जारी है.