देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है. पिछले 1 महीने में जिम्मेदारियों में बदलाव से जुड़ी कुछ सूचियां जारी हो चुकी है, तो वहीं महीने के अंतिम दिनों में भी स्थानांतरण से जुड़े आदेश जारी हो रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस महानिदेशालय स्तर से 6 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैंं. अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा ने तबादले से जुड़ी सूची जारी की है.
6 पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ स्थानांतरण:पुलिस मुख्यालय के स्तर पर जिन 6 पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण हुए हैं. उनमें स्वप्निल मुयाल को हरिद्वार जिले से जीआरपी हरिद्वार भेजा गया है, जबकि विवेक कुमार को एसटीएफ देहरादून से हरिद्वार जनपद के लिए स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह नरेंद्र पंत को पिथौरागढ़ जनपद से वापस बुलाते हुए मैदानी जिला हरिद्वार भेजा गया है. सूची में पल्लवी त्यागी का भी नाम है, उन्हें हरिद्वार से अब एसटीएफ देहरादून के लिए स्थानांतरित किया गया है. शिवराज सिंह को आईआरबी प्रथम रामनगर से हटाते हुए चंपावत भेजा गया है, जबकि रीना राठौर को आईआरबी द्वितीय देहरादून से जनपद देहरादून में तैनाती दी गई है.