IPS सुधांशु नायक बने IAS; चार SDM समेत 6 अधिकारियों का ट्रांसफर, IAS डॉ. सारिका लंबी छुट्टी से लौटीं - 6 PCS OFFICERS TRANSFER
उत्तर प्रदेश में 6 पीसीएस अधिकारी किए गए इधर से उधर, दो साल की छुट्टी के बाद IAS डॉ. सारिका मोहन कार्यभार संभाला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 22, 2024, 9:39 PM IST
|Updated : Nov 22, 2024, 10:15 PM IST
लखनऊ:योगी सरकार ने PCS अफसरों का देर रात ट्रांसफर किया है. उपचुनाव का परिणाम आने के बाद और अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाने की संभावना है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें से लखनऊ से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश तक के शामिल हैं. नियुक्ति विभाग की ओर से सारी आदेश में सभी को सोमवार तक अपने-अपने जनपदों में पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है. वहीं, एक आईपीएस अधिकारी को प्रमोट कर IAS बना दिया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफरःराकेश सिंह अपर जिला अधिकारी ट्रांस गोमती लखनऊ को अपर जिला अधिकारी बाराबंकी, गोरखपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गोंड को अपर जिलाधिकारी उन्नाव, उन्नाव के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को जालौन, झांसी एसडीएम प्रमोद कुमार झा का झांसी, SDM औरया राम अवतार का रायबरेली और बरेली एसडीएम देश दीपक सिंह का बुलन्दशहर ट्रांसफर किया गया है.
यूपी कैडर के IPS बने IAS:उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में ACP के पद पर तैनात 2021 बैच के युवा अफ़सर IPS सुधांशु नायक का 2018 UPSC परीक्षा के आधार पर IAS में चयन हुआ है. जल्दी ही उत्तर प्रदेश पुलिस से रिलीव होकर प्रशासनिक सेवाओं में अपना योगदान करेंगे.
2 साल की लंबी छुट्टी के बाद दोबारा दी जॉइनिंग: वहीं, 2006 बैच की IAS डॉ. सारिका मोहन ने दो साल की लंबी छुट्टी के बाद लोकभवन नियुक्ति विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है. सारिका मोहन 2022 में व्यक्तिगत कारण से छुट्टी ली थी. बिना वेतन के इस अवकाश के बाद उन्होंने दोबारा जॉइनिंग ले ली है. निकट भविष्य में उनको नई नियुक्ति भी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-यूपी का IAS परिवार; दो बेटों के बाद अब बहू अलका तिवारी बनीं मुख्य सचिव, जानिए इनके बारे में