हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में चुनाव से पहले फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों का तबादला - 3 IAS OFFICERS TRANSFER IN HARYANA

Transfer of 3 IAS officers in Haryana : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. हरियाणा सरकार ने 3 आईएएस अफसरों का तबादला कर डाला है. अशोक कुमार मीणा, चंद्र शेखर खरे और मुकेश कुमार आहूजा का ट्रांसफर किया गया है.

Transfer of 3 IAS officers in Haryana Ashok kumar Meena chander sekhar khare Mukesh kumar Ahuja Transferred
हरियाणा में 3 IAS अफसरों का तबादला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 14, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 4:03 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब बहुत ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं. अगस्त अंत में चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने की चर्चा है. इस बीच हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 3 आईएएस अफसरों का तबादला कर डाला है.

3 आईएएस अफसरों का तबादला :हरियाणा सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बदलाव करते हुए 3 सीनियर आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट को जारी कर दिया है. आईएएस अशोक कुमार मीणा को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया है. साथ ही फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं चंद्र शेखर खरे को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही उन्हें हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर भी बनाया गया है. इसके अलावा मुकेश कुमार आहूजा का ट्रांसफर करते हुए उन्हें एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर बनाया गया है. साथ ही उन्हें एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट का स्पेशल सेक्रेटरी भी बनाया गया है. वहीं मुकेश कुमार आहूजा को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई है.

3 IAS अफसरों का तबादला (Etv Bharat)

पहले भी प्रशासनिक फेरबदल :आपको बता दें कि इससे पहले 1 अगस्त को भी हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. तब 8 आईएएस और 4 एचसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया था. वहीं 27 जुलाई को 15 आईएएस अफसरों और 2 एचसीएस अफसरों का तबादला किया गया था. इसके अलावा 23 जुलाई को शत्रुजीत कपूर समेत 9 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 14, 2024, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details