उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग में ताबड़तोड़ तबादले, गढ़वाल सर्किल में वन दरोगा और डिप्टी रेंजर्स का ट्रांसफर - Transfer in Garhwal Circle - TRANSFER IN GARHWAL CIRCLE

Transfer in Forest Department, Transfer to Garhwal Circle उत्तराखंड में वन विभाग में ताबड़तोड़ तबादलों का सिलसिला जारी है. पहले शिवालिक सर्किल में तबादले हुए. अब गढ़वाल सर्किल में भी तबादले किये गए हैं. जारी आदेश के अनुसार गढ़वाल सर्किल में कुल 14 वन दरोगाओं को बदला गया है. जिसमें 4 डिप्टी रेंजर की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है.

Etv Bharat
वन विभाग में ताबड़तोड़ तबादले (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 9:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में गढ़वाल सर्किल के अंतर्गत कई फील्ड अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है. जारी तबादला आदेश के अनुसार गढ़वाल सर्किल में कुल 14 वन दरोगाओं की जिम्मेदारी बदली गई है. इन सभी को जनहित में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. जिन वन दरोगाओं की जिम्मेदारी बदली गई है उनमें बसंती लाल, दिगपाल चंद, गंभीर सिंह बिष्ट, शिव सिंह रावत, दिग्विजय, जगमोहन सिंह, जगदीप टम्टा, हीरा सिंह, जयवीर लाल, कमल राम, लखमी चंद, मोहन कुमार, अरविंद रावत और विजय सिंह नेगी का नाम शामिल है.

इसी तरह चार डिप्टी रेंजर की जिम्मेदारी भी गढ़वाल सर्किल में बदली गई है. इसमें डिप्टी रेंजर भीमलाल, कुंदन सिंह परमार, विलोचन प्रसाद और मनोज कुमार रावत का नाम शामिल है.
उत्तराखंड में इन दिनों तमाम विभागों द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए जा रहे हैं. दरअसल राज्य सरकार ने तबादला सत्र का समय बढ़ाते हुए 31 जुलाई तक तबादला किए जाने के लिए अनुमति दी है. ऐसे में उत्तराखंड वन विभाग द्वारा भी तबादला सत्र खत्म होने से पहले सभी तबादलों को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटा हुआ है.

जिन वन कर्मियों के तबादले किए गए हैं उन्हें एक हफ्ते के भीतर नई तैनाती पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. आदेश जारी होने के बाद तबादला सूची में जगह लेने वाले वन कर्मियों को तत्काल प्रभाव से आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. तबादला आदेश गढ़वाल सर्किल के वन संरक्षक आकाश कुमार वर्मा ने जारी किया है.

पढ़ें-सालों से एक ही जगह जमे वन कर्मियों का किया गया ट्रांसफर, शिवालिक सर्कल में हुए धुआंधार तबादले - transfer in Forest Department

Last Updated : Jul 27, 2024, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details