बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर रेल मंडल की कई ट्रेन एक दिसंबर से फरवरी तक रद्द, जानें रेलवे ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला - DANAPUR RAILWAY DIVISION

एक दिसंबर से फरवरी तक दानापुर रेल मंडल की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें कामख्या आनंद बिहार एक्सप्रेस भी शामिल है.

Trains of Danapur Railway Division
दानापुर रेल मंडल की ट्रेन रद्द (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2024, 7:33 AM IST

पटना:दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाले कई ट्रेन को एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी, 2025 तक रद्द किया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ठंड के दिनों में कोहरे के कारण सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेन को रद्द किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से वीरांगना लक्ष्मी बाई एक्सप्रेस है, जिसे छह दिसंबर से दस जनवरी तक रद्द किया गया है.

मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस हुई रद्द: गाड़ी संख्या 15621 कामख्या आनंद बिहार एक्सप्रेस को 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द किया गया है. दानापुर रेलमंडल से चलने वाली मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस को भी 03 दिसंबर से 01 मार्च तक रद्द किया गया है. हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस भी 03 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी. वहीं कई ट्रेन के परिचालन के दिन में भी कमी की गई है. जिसमें अजमेर सियालदह एक्सप्रेस अब हर मंगलवार गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी.

कामाख्या आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस इस दिन रहेगी रद्द: वहीं गाड़ी संख्या 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 125 कामाख्या आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस प्रतीक रविवार एवं बुधवार को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 1256 आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हर मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस हर बुधवार और शनिवार को रद्द रहेगी.

गरीब रथ एक्सप्रेस भी होगी रद्द:वहीं गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार सिक्के महानंदा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रद्द रहेगी. इसके साथ-साथ गाड़ी संख्या 22405 भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस हर गुरुवार को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ हर बुधवार को रद्द रहेगी.

ये ट्रेन 2 मार्च 2025 तक रद्द: जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न मंडल क्षेत्र में 24 ट्रेनों के परिचालन को कोहरे के कारण रद्द किया गया है. जिसमें पूर्णिया से अमृतसर के बीच प्रतिदिन चल रही, जनसेवा गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन 3 दिसंबर 2024 से लेकर 2 मार्च 2025 तक रद्द कर दिया गया है.

"कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2025 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. कुछ ट्रेन के परिचालन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी भी की गई है."-सरस्वती चंद्र, जनसंपर्क अधिकारी

पढ़ें-इस ट्रेन से फ्री में सफर कर सकते हैं यात्री, न टिकट का झंझट, न TTE का डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details