पटना:दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाले कई ट्रेन को एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी, 2025 तक रद्द किया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ठंड के दिनों में कोहरे के कारण सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेन को रद्द किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से वीरांगना लक्ष्मी बाई एक्सप्रेस है, जिसे छह दिसंबर से दस जनवरी तक रद्द किया गया है.
मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस हुई रद्द: गाड़ी संख्या 15621 कामख्या आनंद बिहार एक्सप्रेस को 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द किया गया है. दानापुर रेलमंडल से चलने वाली मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस को भी 03 दिसंबर से 01 मार्च तक रद्द किया गया है. हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस भी 03 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी. वहीं कई ट्रेन के परिचालन के दिन में भी कमी की गई है. जिसमें अजमेर सियालदह एक्सप्रेस अब हर मंगलवार गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी.
कामाख्या आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस इस दिन रहेगी रद्द: वहीं गाड़ी संख्या 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 125 कामाख्या आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस प्रतीक रविवार एवं बुधवार को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 1256 आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हर मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस हर बुधवार और शनिवार को रद्द रहेगी.