उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज बसों, ट्रेन और प्लेन पर कोहरे से लग रहा ब्रेक, यात्रियों का हाल-बेहाल

उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सर्दी के साथ पड़ रहे कोहरे से वाहनों की रफ्तार धीमी, कम विजिबिलिटी के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर असर

यूपी में कोहरे का असर.
यूपी में कोहरे का असर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 10:16 PM IST

लखनऊः कोहरे में जमीन से लेकर आसमान तक यातायात साधनों का संचालन गड़बड़ाने लगा है. ट्रेन हो या बस या फिर प्लेन, सभी कोहरे की चपेट में आ रहे हैं. कोहरे के चलते ट्रेनों और बसों का संचालन तो हो रहा है लेकिन वह रेंग रेंगकर चल पा रही हैं. स्पेशल ट्रेनों पर ज्यादा ही ब्रेकर लग रहा है. स्पेशल ट्रेनें रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हैं, जिससे यात्रियों का हाल-बेहाल है. वहीं, विमानों का संचालन भी गड़बड़ा गया है.


नियमित ट्रेन 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस 22 घंटे की देरी से पहुंची. 04064 आनंदविहार टर्मिनल जोगबनी स्पेशल 15 घंटे, 04059 जयनगर आनंदविहार स्पेशल 10 घंटे, 05284 जयनगर मनिहारी स्पेशल 10 घंटे, 04005 सीतामढ़ी नई दिल्ली स्पेशल 18 घंटे, 04096 अयोध्या फेस्टिवल स्पेशल पांच घंटे, 05283 मनिहारी जयनगर स्पेशल 12 घंटे, 05326 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल छह घंटे, 22121 मुंबई एलटीटी एसी सुपरफास्ट 11 घंटे, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, 22122 एलटीटी मुंबई एसी सुपरफास्ट 12 घंटे, 12369 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से पहुंची.

रोडवेज बसों पर भी प्रभाव
ट्रेनों की तरह रात में और तड़के संचालित होने वाली रोडवेज बसों की समय सारिणी भी गड़बड़ा गई है. लंबी दूरी की बसें जो दोपहर बाद और शाम के करीब संचालित होती हैं वे देर रात तक पहुंचते पहुंचते कोहरे के आगोश में आ जाती हैं और इनका संचालन काफी धीमी गति से हो पा रहा है. शाम के समय चलने वाली बसें कई कई घंटे की देरी से बस स्टेशन पर पहुंच रही हैं. परिवहन निगम आने वाले दिनों में बढ़ते कोहरे के चलते रात्रिकालीन बस सेवाओं में बदलाव करने की भी तैयारी कर रहा है. कम सवारी पर रात की बसों का संचालन नहीं कराया जाएगा. बस में 25 से कम सवारियां होने पर रूट पर नहीं भेजा जाएगा. यही नहीं अगर बीच रास्ते कोहरे की वजह से संचालित होने में बसें असमर्थ है तो उन बसों को आसपास के अनुबंधित ढाबों पर रोका जाएगा, जिससे कोई हादसा न हो.

उड़ानों पर भी असर
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान एएक्सबी 1119 रविवार को एक घंटे, इंडिगो की 6ई-2077 आधे घंटे लेट रवाना हुई। लखनऊ से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की 6ई-505 पौने घंटा, इंडिगो की ही 6ई-6469 पैंतीस मिनट देरी से टेकऑफ कर सकी. लखनऊ से बंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एएक्सबी-2718 सवा दो घंटे व बंगलुरु से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान एएक्सबी-2711 चालीस मिनट लेट रही. ऐसे ही लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 6ई-2245 सवा एक घंटे, एयर इंडिया की एआई-626 एक घंटे, इंडिगो की 6ई-5241 पौने घंटे देरी की शिकार हुई. मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-5264 डेढ़ घंटे, इंडिगो की ही 6ई-5088 आधा घंटा और एयर इंडिया की एआई-625 पौने घंटा से ज्यादा लेट रही. लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6ई-6166 पौने घंटा लेट रवाना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details