आगराः आगरा-कानपुर रेलवे ट्रैक पर टूंडला-आगरा रेल खंड स्थित कुबेरपुर स्टेशन के यार्ड की रीमॉडलिंग का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. जो 29 अगस्त तक चलेगा. यार्ड की रीमॉडलिंग की वजह से 29 अगस्त तक ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. कई ट्रेन 30 मिनट से लेकर 60 मिनट की देरी से चलेंगी. इसके साथ ही 25 से 29 अगस्त तक तीन ट्रेनों के समय परिवर्तित किया गया है. आगरा फोर्ट से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली इंटरसिटी में भी बदलाव किया है. इसमें साबरमती-पटना एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें देरी से चलेंगीं.
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, कुबेरपुर स्टेशन के यार्ड की रीमॉडलिंग का कार्य के चलते 25 अगस्त को गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस तीस मिनट, 26 अगस्त को पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 65 मिनट, 29 अगस्त को अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस तीस मिनट की देरी से चलेंगी.
इन रूटों से चलेंगी ट्रेनें
- साबरमती-पटना एक्सप्रेस: मंगलवार को साबरमती-पटना एक्सप्रेस बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़ से इटावा होकर गई. 27 अगस्त को भी इस ट्रेन का यही रूट रहेगा.
- पटना साप्ताहिक क्लोन ट्रेन: अहमदाबाद से पटना के मध्य चलने वाली पटना साप्ताहिक क्लोन ट्रेन 21 और 28 अगस्त को बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़ से इटावा होकर चलेगी.
- खातीपुरा स्पेशल ट्रेन : मालदा टाउन से खातीपुरा के मध्य चलने वाली खातीपुरा स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को इटावा-उदीमोड़-कैंट स्टेशन-बिचपुरी से बांदीकुई होकर चलेगी.
- बरौनी स्पेशल ट्रेन : राजकोट से बरौनी के मध्य चलने वाली बरौनी स्पेशल ट्रेन 23 अगस्त को बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़-इटावा होकर चलेगी.
- वडोदरा स्पेशल ट्रेन : मऊ से वडोदरा के मध्य चलने वाली वडोदरा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त को इटावा-उदीमोड़-आगरा कैंट से पथौली होकर चलेगी.
- पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस : पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त को इटावा-उदीमोड़-आगरा कैंट से पथौली होकर चलेगी.
18 सितंबर तक ऐशबाग तक चलेगी ये ट्रेन
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, आगरा फोर्ट से लखनऊ जंक्शन के मध्य चलने वाली इंटरसिटी के रूट में मंगलवार को बदलाव किया है. इसको लेकर यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए मैसेज भेजे हैं. अब 18 सितंबर तक लखनऊ इंटरसिटी ऐशबाग तक चलेगी. इसके आगे इंटरसिटी रद रहेगी.