नई दिल्लीः15 अगस्त को लालकिला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाहदरा स्टेशन के बीच रेल यातायात सुबह 6:45 बजे से सुबह 9 बजे तक दो घंटा 15 मिनट के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा. कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन रहेगा. कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
15 अगस्त को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा कारणों से ट्रेन नंबर 04413 गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन, ट्रेन नंबर 04486 दिल्ली जंक्शन से साहिबाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी. इसके साथ ही दिल्ली से शामली के बीच ट्रेन नंबर 05000 का संचालन भी निरस्त रहेगा. दिल्ली जं. से गाजियाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 4447/04940 का संचालन नहीं होगा.
इन ट्रेनों के रूट को बदला गया
ट्रेन संख्या 04339 बुलंदशर-तिलक ब्रिज स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज के रास्ते चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04091 खुर्जा-शकूरबस्ती स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज, नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा. ये ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं जाएंगी.
इन ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा
15 अगस्त के दिन लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के चलते ट्रेन नंबर 04404 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल को गाजियाबाद- शाहदरा के बीच रोककर चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04946 दिल्ली जं0- गाजियाबाद स्पेशल को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी– टाटानगर एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा. ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 12324 बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रेवाड़ी - दिल्ली जं0 के बीच में 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है.