राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में 7 वर्षीय बालक सहित 3 की मौत - JHALAWAR ACCIDENT

झालावाड़ में अनियंत्रित ट्रॉले ने आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत.

हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत
हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 9:00 PM IST

झालावाड़ : जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बिंदा टोल नाके के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रॉले ने आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग ट्रॉले के पहियों के नीचे बुरी तरह फंस गए. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उन्हें निकाला गया. हादसे के बाद ट्रॉला भी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया.

तीनों बाइक सवार की मौत :यह दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि बाइक सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि इंदौर-झालावाड़ मार्ग पर बिंदा टोल नाके के पास तेज रफ्तार ट्रॉले ने आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में बाइक सवार मोहनलाल, संजू कुमारी और 7 वर्षीय बालक रुद्राक्ष ट्रॉले के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीनों बाइक सवार कोटा जिले के रामगंजमंडी कस्बे में कुंभकोट के निवासी थे.

इसे भी पढ़ें-डूंगरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत

पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. मृतकों का सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. गौरतलब है कि रायपुर मार्ग पर बिंदा टोल नाके के पास अंधा मोड़ होने के कारण यहां पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details