राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में बाइक सवार शिक्षक पर पलटा टाइल्स से भरा ट्रेलर, दर्दनाक मौत, 22 दिन पहले ही हुई थी शादी - accident in dausa - ACCIDENT IN DAUSA

जिले के बालाजी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में धौलपुर निवासी शिक्षक की मौत हो गई. हादसा नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ, जब शिक्षक बाइक से अपने घर सैंपऊ जा रहा था. रास्ते में टाइल्स से भरा एक ट्रेलर बाइक पर गिर गया और शिक्षक उसके नीचे दब गया.

Trailer full of tiles overturns on bike riding teacher in Dausa, painful death
दौसा में बाइक सवार शिक्षक पर पलटा टाइल्स से भरा ट्रेलर (photo etv bharat dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 8:48 PM IST

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर ठिकरिया मोड़ के समीप मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. शिक्षक की बाइक पर टाइल्स से भरा ट्रक पलट गया, जिससे वह उसके नीचे दब गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे निकालकर सिकराय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शिक्षक की 22 दिन पहले ही शादी हुई थी.

थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि हादसे में शिक्षक उमादत्त शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी चुनापुरा सैंपऊ जिला धौलपुर की मौत हो गई. वह सिकराय के कुंडेरा डूंगर में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत था. कुछ दिन पहले उसका ट्रांसफर महात्मा गांधी स्कूल मनिया धौलपुर में हो गया था. वह कुंडेरा डूंगर के विद्यालय से अपनी सर्विस बुक लेकर बाइक से अपने गांव जा रहा था.

पढ़ें: ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

साथी शिक्षक के साथ रवाना हुआ था: स्कूल स्टाफ के अनुसार उमादत्त शर्मा अपने एक साथी शिक्षक के साथ स्कूल से रवाना हुआ था, लेकिन साथी शिक्षक मानपुर में बाइक से उतर कर बस में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हो गया. उमादत्त शर्मा बाइक से अपने गांव चूनापुरा सैंपऊ के लिए रवाना हो गया.

पानी के टैंकर को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा:प्रत्यक्षदर्शी दिलीप खटाना ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बालाजी थाना क्षेत्र के ठिकरिया मोड़ से पहले नेशनल हाईवे पर कुछ लोग टैंकर से रोड पर लगे पेड़ों में पानी दे रहे थे. इसके पीछे एक ट्रेलर चल रहा था, जिसमें टाइल्स भरी हुई थी. इस दौरान अचानक से टैंकर चालक ने ब्रेक लगा दिए. ट्रेलर चालक ने टैंकर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह अनियंत्रित होकर बगल में चल रहे बाइक सवार के उपर पलट गया. इससे बाइक सवार उसके नीचे दब गया. ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया: हादसे के बाद मौके पर ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. बाइक सवार को ट्रेलर के नीचे से बाहर निकालने का प्रयास किया. इस बीच बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. मानपुर से डिप्टी एसपी दीपक मीना और बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही एनएचएआई की क्रेन को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद ट्रेलर के नीचे फंसे शिक्षक को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए सिकराय अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान लोगों ने ट्रेलर के नीचे किसी एक व्यक्ति के और दबे होने की आशंका जताई. इस पर जेसीबी मंगवाकर ट्रेलर से टाइल्स को बाहर निकाला गया, लेकिन ट्रेलर सीधा नहीं हुआ.

यह भी पढें:उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती की मौत

शिक्षक की बीस दिन पहले हुई थी शादी: मृत के साथी शिक्षकों ने बताया कि उमादत्त शर्मा की शादी 23 अप्रैल को हुई थी. शिक्षक समय से अपने घर पहुंच पाता, उससे पहले ही मौत उसके पास पहुंच गई. थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि हादसे में मृतक शिक्षक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया. ट्रेलर और बाइक को जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details