छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शौक से गए वॉटरफॉल घूमने, तेज रफ्तार ने पहुंचाया अस्पताल, हादसे की दर्दनाक कहानी - ROAD ACCIDENT IN KAWARDHA

सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए. तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना चार दोस्तों को भारी पड़ गया.

ROAD ACCIDENT IN KAWARDHA
कवर्धा में दर्दनाक हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2024, 4:25 PM IST

कवर्धा: बुधवार को कवर्धा के बोड़ला में भयानक सड़क हादसा हुआ. चार दोस्त घूमने के लिए अपनी एसयूवी गाड़ी से रानी दहरा वाटरफॉल जा रहे थे. इस दौरान हाई स्पीड में गाड़ी चलाने की वजह से वाहन बेकाबू हो गया. उसके बाद वाहन एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. इन चारों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कवर्धा में कहां हुआ हादसा?: कवर्धा पुलिस के मुताबिक यह हादसा बोड़ला के बैरख गांव के पास हुआ है. खरिया गांव के चार दोस्त घूमने और सैर सपाटा करने के लिए रानी दहरा वाटरफॉल जा रहे थे. वह सभी अपनी एसयूवी कार में सवार थे. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर सभी दोस्त कार के जरिए रानी दहरा वाटरफॉल जा रहे थे. इस दौरान बैरख गांव के पास तेज रफ्तार कार मोड़ पर बेकाबू हो गई. उसके बाद कार पेड़ से टकरा गई.

हादसे में उड़े कार के परखच्चे: जैसे ही कार पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. वाहन में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रास्ते से गुजर रहे पर्यटकों और लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला. उसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. दो लोगों की स्थिति गंभीर होने की वजह से यहां से लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

एसयूवी वाहन पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई है. चारों घायल खरिया गांव के रहने वाले हैं जो रानी दहरा वाटरफॉल घूमने जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ: राजेश चांदा, बोड़ला थाना प्रभारी

हादसे की शुरुआती वजह तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना सामने आ रही है. यही वजह है कि कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई. पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद हादसे को लेकर और अपडेट सामने आएंगे.

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, तीन घायल

बेमेतरा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के साथ बड़ा हादसा, रायपुर में कराए गए भर्ती

बस्तर में दर्दनाक हादसे ने छीनी तीन जिंदगियां, मरने वालों में सभी ओडिशा निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details