उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा : कन्नौज से दिल्ली जा रहा था परिवार, 6 माह की बच्ची समेत दो की मौत, दो की हालत गंभीर - Agra Lucknow Expresswa - AGRA LUCKNOW EXPRESSWA

यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मेंटेनेंस कार्य कर रहे ट्रैक्टर ट्राॅली (Agra Lucknow Expressway) में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं, दो की हालत गंभीर है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 4:40 PM IST

आगरा :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह डौकी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक्सप्रेस वे पर मेंटेनेंस कार्य कर रहे ट्रैक्टर ट्राॅली में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. चीख पुकार मच गई. हादसे में कार में बैठी युवती (21) और 6 माह के मासूम की मौत हो गई. जबकि, पति और पत्नी घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 10 बजे का है. हुआ यूं कि, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डौकी थाना क्षेत्र में स्थित आठ किलोमीटर पर मेंटीनेंस कार्य चल रहा था. एक्सप्रेस वे के डिवाइडर पर ट्रैक्टर ट्राॅली से जाली लगाने का काम चल रहा था. ये काम ट्रैक्टर ट्राॅली से रॉन्ग साइड पर किया जा रहा था. तभी अचानक लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्राॅली में जा घुसी. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. एक्सप्रेस वे पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में परखच्चे उड़ी कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. एक्सप्रेस वे से गुजर रही एंबुलेस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने एक छह माह की मासूम और एक युवती को मृत घोषित कर दी.

कन्नौज से दिल्ली जा रहा था परिवार :डौकी थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि, कन्नौज निवासी रवि गुप्ता अपनी पत्नी ज्योति, 6 माह की बेटी राधा और साली सोनाली के साथ कार से कन्नौज से दिल्ली जा रहे थे. एक रिश्तेदारी में परिवार जा रहा था. रास्ते में एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में रवि गुप्ता की पुत्री राधा और साली सोनाली की मौत हो गई. जबकि, रवि गुप्ता और पत्नी ज्योति की हालत गंभीर है. दोनों का उपचार आगरा के निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रॉन्ग साइड में मरम्मत कार्य करने की वजह से ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में ले लिया. इस मामले में घायल रवि गुप्ता के परिजन की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : क्या है 5 हत्याओं के पीछे की कहानी, पुलिस की थ्यौरी से कितने अलग हैं रिश्तेदारों के आरोप, पढ़िए डिटेल - Sitapur Murder

यह भी पढ़ें : 6 हत्याओं से दहला सीतापुर; मां को गोली मारी, पत्नी को हथौड़े से कूचा, 3 बच्चों को छत से फेंका, खुद को भी उड़ाया - Sitapur Murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details