उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ साल के मासूम की मौत - ONE AND HALF YEAR OLD CHILD DIES

स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय तेजस की मौत, भाई को लेने गई मां के पीछे गया था नौनिहाल

ONE AND HALF YEAR OLD CHILD DIES
स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय तेजस की मौत (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 9:45 PM IST

खटीमा: उमरूकला विचई इलाके में निजी स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ, जब मृतक बच्चे की मां अपने बड़े बेटे को स्कूल बस से लेने गई थी. इसी बीच डेढ़ वर्षीय तेजस बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

बता दें कि बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक निजी स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने घर जा रही थी. उमरूकला विचई निवासी प्रदीप सिंह मेहता की पत्नी बबीता अपने बड़े बेटे मानिक मेहता को स्कूल बस से लेने गई थी. इसी बीच प्रदीप का छोटा बेटा तेजस (डेढ़ वर्षीय) भी मां के पीछे-पीछे आ गया. मां अपने बड़े बेटे मानिक को बस से उतारकर घर ले गई. इसी दौरान बस चालक ने बस चला दी और मां के पीछे आया तेजस बस की चपेट में आ गया.

हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने देर शाम शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि स्कूल बस को कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल पीड़ित परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है. उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details