बहराइच: जिले के नवाबगंज इलाके के सतीजोर गांव में तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत हो गई. सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं. बच्चियां एक-दूसरे को बचाने में तालाब में डूब गईं. इस हादसे से गांव में कोहरमा मचा हुआ है. वहीं, सीएम योगी ने बच्चियों की मौत पर संवेदना जताते हुए हर परिवार को 4-4 लाख की मदद देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
इलाके स्थित तालाब में बेली फल लगा हुआ है. जिसे तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे गांव निवासी महक (14) पुत्री कालीन खान गई थी. बताते हैं कि फल तोड़ने के दौरान महक तालाब में डूबने लगी. यह देख महक को बचाने के लिए सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) पुत्री मकबूल खान बचाने की कोशिश करने लगी. इसमें सभी चारों बच्चियां डूब गईं. तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी भी बाद में मौत हो गई.