नई दिल्ली:दिल्ली की सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ लोगों पर कार्रवाई करने के लिए 'यातायात प्रहरी' बनाने की दिशा में कवायद तेज कर दी है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेशों के बाद दिल्ली पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई तेज की है.
दिल्ली पुलिस की ओर से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए आम लोगों को शहर की ट्रैफिक समस्या के समाधान में भागीदार बनाने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से अलग-अलग माध्यमों के जरिए अपील की जा रही है कि 'ट्रैफिक सेंटिनल ऐप' के जरिए आप 'यातायात प्रहरी' बन सकते हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक सेंटिनल ऐप को डाउनलोड कर यातायात नियम तोड़ने वालों के बारे में बताकर आप अपनी भूमिका शहर को जाम मुक्त बनाने में निभा सकते हैं. यातायात प्रहरी कैसे बना जाए, इसके लिए भी दिल्ली पुलिस अलग-अलग माध्यमों से प्रचार प्रसार कर रही है.
ट्रैफिक सेंटिनल बनने के लिए करना होगा यह काम:
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर ट्रैफिक सेंटिनल ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों की फोटो साझा करें.
- यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों का वीडियो बनाकर ऐप पर अपलोड करें.