दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली की सड़कों पर ट्रैफ‍िक समस्‍या से हैं परेशान तो ऐसे करें श‍िकायत, ऑन द स्पॉट होगा समाधान - TRAFFIC SENTINEL APP DELHI - TRAFFIC SENTINEL APP DELHI

How to report traffic violations online: दिल्ली पुलिस ने लोगों को 'यातायात प्रहरी' बनाने के लिए अपने प्रयास और तेज कर दिए हैं. इसके लिए दिल्ली पुलिस अलग-अलग माध्यमों से प्रचार प्रसार कर रही है.

ट्रैफिक सेंटिनल ऐप
ट्रैफिक सेंटिनल ऐप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 10:49 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ लोगों पर कार्रवाई करने के लिए 'यातायात प्रहरी' बनाने की दिशा में कवायद तेज कर दी है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेशों के बाद दिल्ली पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई तेज की है.

दिल्ली पुलिस की ओर से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए आम लोगों को शहर की ट्रैफिक समस्या के समाधान में भागीदार बनाने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से अलग-अलग माध्यमों के जरिए अपील की जा रही है कि 'ट्रैफ‍िक सेंटिनल ऐप' के जरिए आप 'यातायात प्रहरी' बन सकते हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक सेंटिनल ऐप को डाउनलोड कर यातायात नियम तोड़ने वालों के बारे में बताकर आप अपनी भूमिका शहर को जाम मुक्त बनाने में निभा सकते हैं. यातायात प्रहरी कैसे बना जाए, इसके लिए भी दिल्ली पुलिस अलग-अलग माध्यमों से प्रचार प्रसार कर रही है.

ट्रैफिक सेंटिनल बनने के लिए करना होगा यह काम:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर ट्रैफिक सेंटिनल ऐप डाउनलोड करें.
  2. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  3. यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों की फोटो साझा करें.
  4. यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों का वीडियो बनाकर ऐप पर अपलोड करें.

किस तरह के ट्रैफिक उल्लंघन की कर सकते हैं शि‍कायत:

  1. दोपहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी करने वालों की रिपोर्ट करें.
  2. स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने की सूचना दें.
  3. वाहन चलाते समय मोबाइल आदि का इस्‍तेमाल करने वालों के खिलाफ जानकारी दें.
  4. गलत द‍िशा में ड्राइव करने वाले वाहनों की शिकायत करें.

बता दें क‍ि प‍िछले माह अगस्‍त के आख‍िर में उपराज्‍यपाल सक्‍सेना ने दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस विभाग के साथ र‍िव्‍यू मीट‍िंग की थी. इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक सेंटिनल मोबाइल ऐप को अपग्रेड और संशोधित वर्जन के साथ फिर से लॉन्च करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद द‍िल्‍ली पुल‍िस इस द‍िशा में जुट गई है. दिल्ली के लोग मोबाइल ऐप के जरिए फुटपाथ पर पार्किंग, टैक्सी चालकों के दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, खराब नंबर प्लेट, ZIG-ZAG ड्राइविंग, डेंजरस ड्राइविंग, अनुचित तरीके से पार्किंग, खराब नंबर प्लेट, गलत साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के ड्राइव‍िंग, येलो और स्टॉप लाइन का उल्लंघन, दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइड‍िंग आदि सभी की शिकायतें कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details