झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरहुल शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, मेन रोड में एक बजे से वाहनों के परिचालन पर रोक - Sarhul Festival In Jharkhand - SARHUL FESTIVAL IN JHARKHAND

Traffic route chart for Sarhul. 11 अप्रैल को राजधानी रांची में प्रकृति पर्व सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसे लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी की ओर से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं. सरहुल शोभा यात्रा के लिए ट्रैफिक रूट जारी कर दिया गया है.

Traffic route chart for Sarhul
Traffic route chart for Sarhul

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 10, 2024, 6:34 AM IST

रांची: 11 अप्रैल को रांची में सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जायेगी, इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं. इसके तहत गुरुवार की दोपहर एक बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक मुख्य सड़क पर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इससे संबंधित रूट चार्ट ट्रैफिक एसपी ने जारी कर दिया है.

जारी आदेश के मुताबिक गुरुवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक शहर में भारी और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सभी प्रकार के भारी वाहन रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य तक जायेंगे.

इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित

  1. एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
  2. सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही आ सकेंगे और वहीं से अन्य मार्गों पर जा सकेंगे.
  3. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक तक के मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  4. पुराने नगर निगम कार्यालय मार्ग से कमिश्नर चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
  5. अपर बाजार से शहीद चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
  6. चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
  7. थड़पखना मार्ग पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
  8. पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
  9. विष्णु सिनेमा हॉल से मुख्य सड़क की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
  10. वेस्टर्न अपर बाजार से मेन रोड टैक्स स्टैंड तक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  11. चर्च रोड से मेन रोड की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  12. करबला चौक से रतन पीपी की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  13. पीपी कंपाउंड से सुजाता की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  14. राजेंद्र चौक से सुजाता की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  15. पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  16. बहुबाजार से पटेल चौक, सुजाता चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  17. जमशेदपुर से नामकुम होते हुए चुटिया की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  18. कांटाटोली से बहुबाजार आने वाले वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा, वहां से चुटिया मार्ग पर परिचालन होगा.
  19. पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट की ओर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details