झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, स्थानीय युवक नियम तोड़ने वालों की खींच रहे फोटो - traffic police taking photographs - TRAFFIC POLICE TAKING PHOTOGRAPHS

Violation of traffic rules in Hazaribag. हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों को ई चालान भेजा जा रहा है. हद यह है कि पुलिस इसके लिए स्थानीय युवकों की मदद लेने से भी गुरेज नहीं कर रही है. जबकि ऐसा करना नियम के खिलाफ है.

traffic police taking photographs for e challan with help of local youth In Hazaribag
हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 9:12 AM IST

हजारीबागः जिले के मटवारी में अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली. जब 4 से 5 युवक ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले लोगों की फोटो खींच रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि आप किस हैसियत से फोटो खींच रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ट्रैफिक थाना ने उन्हें फोटो खींचने को कहा है.

हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस का कारनामा (ईटीवी भारत)

दरअसल इन दिनों हजारीबाग में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों की फोटो खींचकर फाइन भरने को लेकर नोटिस भेजा जा रहा है. ई चालान के जरिए यह कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहा पर फोटो खींचते हुए नजर भी आती है. जिस व्यक्ति ने ट्रैफिक नियम तोड़ा है उसे उसके मोबाइल पर मैसेज आ जाता है.

यह कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस के जरिए पूरे हजारीबाग जिले में चल रही है. बुधवार देर शाम कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान के निकट स्थानीय युवकों के जरिए यह काम कराया जा रहा था. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर इन्हें फोटो खींचने की इजाजत किसने दी. जब उन लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ट्रैफिक थाना प्रभारी ने उन लोगों से यह करने को कहा है.

इस बाबत जब ट्रैफिक थाना प्रभारी से पूछा गया तो वह भागते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी की भी फोटो खींच सकता है और उन्होंने उस युवक को वहां से भगाने का भी काम किया. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि क्या हजारीबाग में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने की जिम्मेवारी स्थानी युवकों को थाना प्रभारी ने दे रखी है.

वहीं इस कार्रवाई पर स्थानीय युवक ने भी सवाल खड़ा किया. उसका कहना है कि उसने नियम तोड़ा है तो फाइन देने को भी तैयार है. लेकिन एक ऐसा युवक जो ना तो पुलिस में है और ना ही पदाधिकारी है, वह कैसे नियम तोड़ने वाले की फोटो खींच रहा है. इसका जवाब प्रशासन को देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

रांची में मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम, इन सड़कों पर जाने से बचे, नामकुम से खरसीदाग मार्ग पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद - Mainiya Samman Yojana

कट गया रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर का चालान, जानिए क्या वजह थी जो एसपी को उतरना पड़ा सड़क पर - vehicle checking campaign

न्यायाधीश के जाम में फंसने पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, डीजीपी सशरीर हुए हाजिर, आक्रोश रैली के दिन चरमराई थी ट्रैफिक व्यवस्था - Jharkhand HC on Traffic jam

Last Updated : Sep 5, 2024, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details