दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में कल न‍िकलेगा चेहल्लुम जुलूस, इन मार्गों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ें ड‍िटेल - Chehlum procession 2024

राजधानी में सोमवार को चेहल्लुम जुलूस निकाला जाएगा. यह मुहर्रम के 40वें दिन निकाला जाता है. जुलूस हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में हर साल निकाला जाता है. हजरत इमाम हुसैन, पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के पोते थे. इसको लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस और ट्रैफ‍िक पुल‍िस की तरफ से कई कड़े इंतजाम क‍िए जा रहे हैं.

delhi news
चेहल्लुम जुलूस (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 7:31 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में सोमवार को श‍िया समुदाय की तरफ से चेहल्‍लुम जुलूस न‍िकाला जाएगा. इसके चलते द‍िल्‍ली की कई सड़कों और इलाकों में ट्रैफ‍िक न‍ियमों में बदलाव क‍िए गए हैं. इस दौरान आम लोगों को क‍िसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस और द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की तरफ से कड़े इंतजाम क‍िए गए. साथ ही वाहनों की आवाजाही प्रभाव‍ित नहीं हो, इसकी भी खास व्‍यवस्‍था की गई है.

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से जारी यातायात द‍िशा-निर्देश में कहा गया है क‍ि धार्म‍िक संगठनों की ओर से सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे से चेहल्‍लुम जुलूस अलग-अलग इलाकों से न‍िकाला जाएगा. इसमें करीब 5 से 6 हजार लोगों के श‍िरकत करने की संभावना है. इसकी शुरुआत पहाड़ी भोजला से होगी. जुलूस दरगाह-शाह-ए-मर्दन से न‍िकलते हुए अलग-अलग इलाकों से होते हुए कर्बला, जोर बाग (लोधी रोड) पहुंचेगी. कर्बला पर इबादत के ल‍िए करीब 20 से 25 हजार लोगों के एकत्र होने की संभावना है. इसमें मह‍िला और बच्‍चे भी शाम‍िल होंगे. इसके अलावा कई वीआईपी, ड‍िप्‍लोमेट्स, खाड़ी देशों के एम्‍बेस्‍डर भी मजल‍िस में शाम‍िल हो सकते हैं.

बताया जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने लश्कर के साथ कर्बला में लड़ रहे थे. तब मोहर्रम महीने की 10 तारीख को वे यजीदियों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे. इमाम हुसैन, हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे थे, जिनकी कुर्बानी के ठीक 40 दिन के बाद चेहल्लुम मनाया जाता है. इस दिन इमाम हुसैन की शाहदत की याद में हर साल चेहल्‍लुम जुलूस न‍िकाला जाता है. श‍िया समुदाय के लोगों की तरफ से जुलूस न‍िकाला जाता है. इस दिन शिया समुदाय के लोग इमामबाड़ा या फिर मजार पर इकट्ठा होकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की कहानियां सुनते हैं और अपने आप को गमजदा महसूस करते हैं. इसके साथ हजरत इमाम हुसैन की याद में लोग फतिहा का इंतजाम करते है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में चेहल्लुम पर निकाला गया जुलूस, सड़क पर दिखा लोगों का हुजूम

ये भी पढ़ें:पेड़ काटे जाने पर क्यों नहीं हुई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई?, LG से मंत्री भारद्वाज के सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details