हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सरकारी धन की बर्बादी का सबसे बड़ा नमूना देखने को मिला. हल्द्वानी के चौराहों पर पुलिस विभाग द्वारा बिना प्लानिंग के लगाई गई एक करोड़ से अधिक की ट्रैफिक लाइटें अब पुलिस विभाग और आम आदमी के लिए मुसीबत बन गई हैं. पुलिस विभाग द्वारा लगाई गई ट्रैफिक लाइट बिना प्रयोग के जगह-जगह टूट कर गिरने की स्थिति में बनी हुई है. चौराहों पर लगाई गई यह ट्रैफिक लाइटें लोगों के ऊपर कभी भी गिर सकती हैं. जिससे बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन ट्रैफिक विभाग सुध नहीं ले रहा है.
वहीं पुलिस विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण का हवाला देकर ट्रैफिक लाइटों को हटाने का हवाला देकर बचने की कोशिश की जा रही है. शहर के जगह-जगह चौराहा और तिराहों पर ट्रैफिक लाइट एक साल पहले लगाई गई थी, लेकिन ट्रैफिक लाइटों की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इन लाइटों को बंद कर दिया. वहीं ट्रैफिक लाइट अब चौराहों पर शोपीस बने हैं. आलम यह है कि अब ट्रैफिक लाइट जगह-जगह से खराब होकर टूटकर गिरने की स्थिति में हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.