उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झुकी ट्रैफिक लाइटें दे रही हादसों को दावत, जिम्मेदार दे रहे ये दलील - Traffic lights in Haldwani - TRAFFIC LIGHTS IN HALDWANI

Haldwani Traffic Light हल्द्वानी शहर में चौराहों पर लगे ट्रैफिक लाइटें हादसों को न्यौता दे रही है. जिस पोल पर ट्रैफिक लाइटें लगी हैं वो टेढ़े हो चुके हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. वहीं लोगों का कहना है कि बताने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.

Traffic lights in Haldwani are inviting accidents
हल्द्वानी में ट्रैफिक लाइटें दे रही हादसों को दावत (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:06 AM IST

ट्रैफिक लाइटें हादसों को दे रही न्यौता (Video- ETV Bharat)

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सरकारी धन की बर्बादी का सबसे बड़ा नमूना देखने को मिला. हल्द्वानी के चौराहों पर पुलिस विभाग द्वारा बिना प्लानिंग के लगाई गई एक करोड़ से अधिक की ट्रैफिक लाइटें अब पुलिस विभाग और आम आदमी के लिए मुसीबत बन गई हैं. पुलिस विभाग द्वारा लगाई गई ट्रैफिक लाइट बिना प्रयोग के जगह-जगह टूट कर गिरने की स्थिति में बनी हुई है. चौराहों पर लगाई गई यह ट्रैफिक लाइटें लोगों के ऊपर कभी भी गिर सकती हैं. जिससे बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन ट्रैफिक विभाग सुध नहीं ले रहा है.

वहीं पुलिस विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण का हवाला देकर ट्रैफिक लाइटों को हटाने का हवाला देकर बचने की कोशिश की जा रही है. शहर के जगह-जगह चौराहा और तिराहों पर ट्रैफिक लाइट एक साल पहले लगाई गई थी, लेकिन ट्रैफिक लाइटों की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इन लाइटों को बंद कर दिया. वहीं ट्रैफिक लाइट अब चौराहों पर शोपीस बने हैं. आलम यह है कि अब ट्रैफिक लाइट जगह-जगह से खराब होकर टूटकर गिरने की स्थिति में हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

इन लाइटों के पोल टेढ़े हो चुके हैं, लाइटें पोलों पर झूल रहीं हैं और कभी भी तेज हवाओं के झोंकों के चलते किसी भी वाहन या राहगीरों को अपनी चपेट में ले सकता है. लोग इन टूटे हुए ट्रैफिक लाइट को हटाने के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं. लेकिन इन टूटे हुए ट्रैफिक लाइट को हटाने के लिए कोई सुध नहीं ले रहा है.शायद पुलिस विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है. पूरे मामले में एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह का कहना है कि ट्रैफिक लाइटों के मेंटेनेंस का काम एक निजी संस्था के पास है. सड़क चौड़ीकरण होनी है, ऐसे में लाइटों को कहीं अन्य जगहों पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया है.

पढ़ें-देर रात सड़क पर मचा रहे थे हुड़दंग, कार का दरवाजा खोल स्कूटी सवार महिला पर किया कमेंट, चार आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Aug 30, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details