मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है. उससे पहले पर्यटन सीजन में जाम से निपटने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कोई ठोस तैयारी नहीं की है. मसूरी में अक्सर वीकेंड के समय गांधी चौक और पिक्चर पैलेस, मासोनिक लॉज, बस स्टैंड पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मसूरी मासोनिक लॉज, बस स्टैंड में टैक्सी चालकों की टैक्सी अत्यधिक संख्या में खड़ी होने के कारण जाम लग रहा है. मासौनिक लाज बस स्टेंड में उत्तराखंड परिवहन विभाग की बसों को खड़ा करने की भी जगह उपलब्ध नहीं होती है. शनिवार को एक बार फिर मासौनिक लॉज पर जाम की स्थिति पैदा हुई. इसमें कुछ समय के लिए एंबुलेंस को भी फंसना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से जाम को खुलवाकर एंबुलेंस को अस्पताल के लिए रवाना किया. मसूरी में वीकेंड पर पुलिस प्रशासन द्वारा देहरादून से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जाता है.