लखनऊ:आगामी 29 अक्टूबर से दिवाली का त्यौहार शुरू हो जाएगा. राजधानी समेत पूरे देश में दिवाली की खरीदारी शुरू हो जाएगी. सभी बाजारों में भीड़ उमड़ेगी. ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो पुलिस तंत्र नई व्यवस्थाएं लागू कर रही है. राजधानी में धनतरेस से भाई दूज तक कई मार्गों में ट्रैफिक डाइवर्जन किए गए है, जिससे बाजारों में गाड़ियों का आवागमन न हो सके.
चौक क्षेत्र:हैदरगंज/सआदतगंज की ओर से आने वाला थ्री व्हीलर, विक्रम, टैम्पो नक्खास तिराहा से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज, पुल होकर अमीनाबाद की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात नक्खास तिराहा से सीधे मेडिकल क्रास, मेडिकल कालेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें.
महानगर क्षेत्र:पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात भूतनाथ तिराहे से दाहिने मुड़कर नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात भूतनाथ तिराहे से सीधे लेखराज मार्केट चौराहा से दाहिने नीलगिरी चौराहे से दाहिने होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी तिराहे से बांए सामान्य यातायात भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात गार्डेन बेकरी के सामने से नीलगिरी चौराहे से बांए लेखराज मार्केट चौराहे से बांए होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
गोमतीनगर क्षेत्रःमनोज पाण्डेय चौराहे से बांए पत्रकारपुरम की तरफ सामान्य यातायत नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसडिया चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. हुसडिया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि, यह यातायात हुसडिया चौराहे से सीधे दयाल पैराडाइज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. नीलकण्ठ मोड़ आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जा सकेगें, इसी प्रकार आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकण्ठ की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगें.
इसे भी पढ़े-लखनऊ के इस इलाके में कल से छह माह ट्रैफिक रूट बदला, जानिए वजह और वैकल्पिक रास्ता - lucknow news
हजरतगंज क्षेत्र:चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बांये मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की तरफ जा सकेगें. लेकिन कोई भी वाहन अटल चौक से डीएम आवास के बीच रूकेगा नहीं. यह नॉन-स्टॉप जोन रहेगा.