उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में जाम से बचना है तो अगले 6 दिन इन रास्तों से न गुजरें, ट्रैफिक डाइवर्जन लागू - Traffic diversion in Lucknow - TRAFFIC DIVERSION IN LUCKNOW

लखनऊ में गणेश चतुर्थी के कारण कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन लगाया गया है. ये डायवर्जन अगले 6 दिन लागू रहेगा.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में ट्रैफिक डाइवर्जन (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 7:06 PM IST

लखनऊ: देश भर की ही तरह राजधानी में भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी में जगह जगह पर लगे पंडाल और गणेश मूर्ति विसर्जन के चलते शहर भर में ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए ट्रैफिक डाइवर्जन लागू किया गया है. यह अगले छह दिनों लागू रहेगा.

1. अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को कमता तिराहा से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जहॉ से वह अपने गन्तव्य स्थान समतामूलक चौराहा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, पीएनटी बालू अड्डा, संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा के पीछे से सीडीआरआई होते हुये कैसरबाग बस अड्डा आ-जा सकेंगी.

2. सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज/सिटी बसें मड़ियॉंव, पुरनिया/डालीगंज रेलवे क्रासिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुये कैसरबाग जायेगीं और वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर इसी रास्ते होकर जायेंगी.

3. चौक/डालीगंज पुल की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

4. डालीगंज पुल इक्का तॉंगा स्टैण्ड चौराहा से आने वाला यातायात गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा कालेज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोमती नदी पुल पारकर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर, आईटी चौराहा की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

5. टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

6. निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा से बांये/दाहिने मुड़कर समथर पेट्रोल पम्प होते हुए निशातगंज/डालीगंज पुल से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

7. कैसरबाग/सीडीआरआई, क्लार्क अवध तिराहा की ओर से सुभाष चौराहे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैयाझील तिराहा की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेगा.

8. हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई या चिरैयाझील से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

9. हनुमान सेतु/नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएगा.

ये भी पढ़ें-मथुरा में डबल मर्डर का मामला, कुख्यात अपराधी रंगा-बिल्ला समेत 7 लोगों को उम्रकैद - Ranga Billa Life Imprisonment

ABOUT THE AUTHOR

...view details