बलिया/अमेठी: जनपद के भीमपुरा पुलिस ने भारतीय संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 12 नामजद और 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने यह कार्रवाई मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य महिला पदाधिकारियों, सदस्यों पर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री का पुतला फूंकने और उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में की है.
बताया जा रहा है कि भारतीय संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित महिला कार्यकर्ताओं ने थाना क्षेत्र के सिकरिया नहर में देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका था. साथ ही उनके संसद में गृहमंत्री के बयान को लेकर नाराजगी जताते हुए आपत्तिजनक बातें कही थीं. मोर्चे द्वारा पुतला फूंकने और उनके ऊपर बयानबाजी का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की
भीमपुरा थानाध्यक्ष मदन पटेल ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फतेह बहादुर यादव, प्रदेश अध्यक्ष सीमा भारती सहित 12 लोगों पर नामजद व 10 अन्य अज्ञात पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की. रविवार को पुलिस ने फतेह बहादुर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
अमेठी में अमित शाह के खिलाफ सपा-कांग्रेस का प्रदर्शन: रविवार को सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका. तिलोई विधानसभा के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र भारती के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इसके अलावा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने जिले के संग्रामपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें - अलीगढ़ में भाजपाइयों ने राहुल गांधी का किया पुतला दहन, जमकर की नारेबाजी - aligarh latest news