उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आज इन रास्तों से न गुजरें वरना परेशान हो जाएंगे - traffic diversion lucknow

लखनऊ में आज कई रास्तों पर आपको गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं इसकी वजह के बारे में.

े्ि
ोे्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 11:34 AM IST

लखनऊ: राजधानी के अकबर नगर में अवैध निर्माणों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण का एक्शन जारी है. कोर्ट का स्टे खत्म होने के बाद शुरू हुई बुलडोजर की कार्रवाई आज भी जारी है. एलडीए, नगर निगम , जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ध्वस्तीकरण कर रही है. यही वजह है कि लखनऊ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि महानगर के अकबर नगर की ओर आने वाले किसी भी मार्ग से ना आए। इसके लिए रूट डायवर्ट भी किए गए है.

पॉलिटेक्निक की तरफ से सामान्य यातायात अकबरनगर की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात नीलगिरी तिराहे से बाएं होते हुये आम्रपाली चौराहा से बाएं होते हुये बैरल नंबर 8 से बंधा रोड होकर जा सकेगा. आईटी की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात पॉलिटेक्निक की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन से बांये होते हुये कार्मल चौराहा से पीएसी मुख्य द्वार या वायरलेस चौराहा से होते हुये सर्वाेदय नगर चौराहा से होकर बंधा रोड होकर शक्ति नगर ढाल से होकर जा सकेगा। इसके अलावा बादशाह नगर मैट्रो स्टेशन से यू-टर्न लेकर पेपर मिल से बांये आर-आर बंधा होकर अपनें गंतव्य को जा सकेगा.



ट्रैफिक पुलिस मुताबिक, ध्वस्तीकरण के दौरान इन सभी मार्गों पर यातायात दवाब रहनें की सम्भावना है, ऐसे में सभी से अनुरोध है कि इन मार्गों का इस्तमाल करनें से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक, सामान्य यातायात के लिए जारी किए गए डाइवर्जन के दौरान यदि कोई चिकित्सीय इमरजेंसी होती है तो प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन वाहन इत्यादि आकस्मिक सेवा से जुडे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा अभियान के दौरान अनुमन्य रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details